A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कच्छ - कोटेश्वर के पास अटपटा क्रीक इलाके से बीएसएफ ने पकड़ी 1 पाकिस्तानी बोट

कच्छ - कोटेश्वर के पास अटपटा क्रीक इलाके से बीएसएफ ने पकड़ी 1 पाकिस्तानी बोट

भारत की पश्चिमी समुद्री सीमा पर मौजूद गुजरात के कच्छ क्षेत्र में बीएसएफ ने एक संदिग्ध पाकिस्तानी नांव का पकड़ी है।

<p>Pakistani Boat</p>- India TV Hindi Pakistani Boat

भारत की पश्चिमी समुद्री सीमा पर मौजूद गुजरात के कच्‍छ क्षेत्र में बीएसएफ ने एक संदिग्‍ध पाकिस्‍तानी नांव का पकड़ी है। बीएसएफ के मुताबिक यह बोट कोटेश्‍वर इलाके के पास से पकड़ी गई है। फिलहाल इस मामले में पूछताछ जारी है। 

बता दें कि पश्चिमी तट पर पाकिस्‍तानी सीमा के निकट हरामी नाला और क्रिक विस्तार से कई बार ऐसी पाकिस्तानी बोट पकड़ी जाती है। बता दें कि 26/11 के हमले के बाद से भारतीय तट रक्षक और बीएसएफ पाकिस्‍तानी सीमा को पार करने वाली बोट को लेकर काफी चौकन्‍नी हो गई हैं। 

Latest India News