A
Hindi News भारत राष्ट्रीय CAA Protest: मोदी सरकार पर बरसीं सोनिया गांधी, बोलीं- छात्रों और नागरिकों के संघर्ष में उनके साथ हैं

CAA Protest: मोदी सरकार पर बरसीं सोनिया गांधी, बोलीं- छात्रों और नागरिकों के संघर्ष में उनके साथ हैं

सोनिया गांधी ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून भेदभावपूर्ण है। नोटबंदी की तरह एक बार फिर एक-एक व्यक्ति को अपनी एवं अपने पूर्वजों की नागरिकता साबित करने के लिए लाइन में खड़ा होना पड़ेगा

Sonia gandhi- India TV Hindi Image Source : FILE CAA Protests: सोनिया गांधी ने प्रदर्शनकारियों को समर्थन की घोषणा  

नई दिल्ली। देशभर में #CAA के विरोध में चल रहे प्रदर्शनों के बीच सोनिया गांधी ने बड़ा बयान दिया है। सोनिया गांधी ने कहा है कि  लोकतंत्र में लोगों को सरकार के गलत फैसलों और नीतियों के खिलाफ अपनी आवाज़ उठाने और अपनी चिंताओं को दर्ज करने का अधिकार है। भाजपा सरकार ने लोगों की आवाज़ों के लिए पूरी तरह से उपेक्षा की है और असंतोष को दबाने के लिए क्रूर बल का उपयोग करने के लिए चुना है।

सोनिया गांधी ने आगे कहा कि नागरिकता संशोधन कानून भेदभावपूर्ण है। नोटबंदी की तरह एक बार फिर एक-एक व्यक्ति को अपनी एवं अपने पूर्वजों की नागरिकता साबित करने के लिए लाइन में खड़ा होना पड़ेगा

Latest India News