A
Hindi News भारत राष्ट्रीय CAA Protest: कालिंदी कुंज रोड को किया गया बंद, ओखला अंडरपास पर भी आवाजाही पर रोक

CAA Protest: कालिंदी कुंज रोड को किया गया बंद, ओखला अंडरपास पर भी आवाजाही पर रोक

संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों के सुनियोजित विरोध प्रदर्शन को देखते हुए ओखला अंडरपास और मथुरा रोड का एक हिस्सा आज यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।

CAA Protest: कालिंदी कुंज रोड को किया गया बंद, ओखला अंडरपास पर भी आवाजाही पर रोक- India TV Hindi CAA Protest: कालिंदी कुंज रोड को किया गया बंद, ओखला अंडरपास पर भी आवाजाही पर रोक

नयी दिल्ली: संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों के सुनियोजित विरोध प्रदर्शन को देखते हुए ओखला अंडरपास और मथुरा रोड का एक हिस्सा आज यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। दिल्ली यातायात पुलिस ने यह जानकारी दी। इसी बीच दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने कहा कि सभी मेट्रो स्टेशन खुले हुए हैं।

यातायात पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘मथुरा रोड और कालिंदी कुंज के बीच मार्ग संख्या 13ए सड़क यातायात के लिए बंद है। नोएडा से आने वाले लोगों को दिल्ली पहुंचने के लिए डीएनडी या अक्षरधाम मार्ग लेने की सलाह दी जाती है।’’ 

उन्होंने कहा कि इसी तरह से मथुरा रोड से नोएडा की ओर जाने वाले लोगों को भी आश्रम चौक, डीएनडी या नोएडा लिंक मार्ग लेने की सलाह दी गई है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कालिंदी कुंज की ओर जाने वाला ओखला अंडरपास भी यातायात के लिए बंद है।’’ 

आज सुबह डीएमआरसी ने जाफराबाद और मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार बंद रहने के बारे में ट्वीट किया था लेकिन एक घंटे के भीतर उन्होंने कहा कि सभी मेट्रो स्टेशन खुले हैं।

गौरतलब है कि लगातार विरोध प्रदर्शनों के चलते दिल्‍ली की परिवहन व्‍यवस्‍था पर भी प्रतिकूल असर पड़ा है। यहां तक की दिल्‍ली की मेट्रो सेवा भी प्रभावित हुई। कई इलाकों में प्रदर्शनों को देखते हुए कई मेट्रो स्‍टेशनों के गेट को आवाजाही के लिए रोकना पड़ा। इससे रोजमर्रा के काम से आनेजाने वाले लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

Latest India News