A
Hindi News भारत राष्ट्रीय सीबीआई ने एक हजार करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार मामले में दर्ज की प्राथमिकी

सीबीआई ने एक हजार करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार मामले में दर्ज की प्राथमिकी

छत्तीसगढ़ में लगभग एक हजार करोड़ रुपये के कथित भ्रष्टाचार के मामले में उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मामला दर्ज कर लिया है। 

सीबीआई ने एक हजार करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार मामले में दर्ज की प्राथमिकी- India TV Hindi सीबीआई ने एक हजार करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार मामले में दर्ज की प्राथमिकी

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में लगभग एक हजार करोड़ रुपये के कथित भ्रष्टाचार के मामले में उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मामला दर्ज कर लिया है। अधिवक्ता देवर्षि ठाकुर ने आज यहां बताया कि उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित एनजीओ से जुड़े एक हजार करोड़ रुपये के घोटाले के मामले में बीती 30 जनवरी को सीबीआई को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था।

इस फैसले का पालन करते हुए सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज की है। ठाकुर ने बताया कि बुधवार को उच्च न्यायालय में इसी मामले में दायर पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई के दौरान सहायक सॉलिसिटर जनरल ने इसकी जानकारी दी।

Latest India News