A
Hindi News भारत राष्ट्रीय दलाई लामा के 82वें जन्मदिन पर लेह में जश्न

दलाई लामा के 82वें जन्मदिन पर लेह में जश्न

तिब्बती लोग दलाई लामा को 'जीवित भगवान' के रूप में पूजते हैं। तिब्बत के प्रधानमंत्री लोबसांग सांगे ने भी इस उत्सव में हिस्सा लिया।

dalai-lama- India TV Hindi dalai-lama

लेह: आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा गुरुवार को 82 वर्ष के हो गए हैं। इस अवसर पर हजारों की संख्या में तिब्बतियों ने उनके जन्मदिवस समारोह में हिस्सा लिया। लेह के बाहरी इलाके के शिवास्तल पोडरंग परिसर में गुरुवार सुबह बड़ी संख्या में पारंपरिक पोशाक पहने लोग इकट्ठा हुए। मध्य तिब्बती प्रशासन (सीटीए) के प्रवक्ता ने आईएएनएस को बताया, "दलाई लामा की दीर्घायु के लिए विशेष प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया गया।" ये भी पढ़ें: भारत और चीन में बढ़ी तल्खियां, जानिए किसके पास है कितनी ताकत

तिब्बती लोग दलाई लामा को 'जीवित भगवान' के रूप में पूजते हैं। तिब्बत के प्रधानमंत्री लोबसांग सांगे ने भी इस उत्सव में हिस्सा लिया।

दलाई लामा के कार्यालय के अधिकारियों के मुताबिक, दलाई लामा 30 जुलाई तक शिवास्तल पोडरंग में ही रूकेंगे।

दलाई लामा का जन्म छह जुलाई 1935 को तिब्बत में हुआ था। वह 1959 में चीनी शासन के खिलाफ विद्रोह के बाद तिब्बत छोड़कर चले गए थे।

उन्हें लोकतंत्र एवं स्वतंत्रता की बहाली के लिए अपने अहिंसक अभियानों के लिए 1989 में नोबल शांति पुरस्कार से नवाजा जा चुका है।

ये भी पढ़ें: जानिए कौन है सैयद सलाहुद्दीन, जिसने कश्मीर घाटी को भारतीय बलों की कब्रगाह बनाने की खायी थी कसम
अगर सांप काटे तो क्या करें-क्या न करें, इन बातों का रखें ध्यान...

Latest India News