Image Source : PIXABAYचंडीगढ़ के पियक्कड़ों के लिए आ रही है 'नई बियर'
IndiaTV Hindi DeskPublished : Mar 03, 2021 08:06 pm ISTUpdated : Mar 03, 2021 08:06 pm IST
चंडीगढ़ प्रशासन ने वर्ष 2021-22 के लिए नई आबकारी नीति को मंजूरी दे दी है। बीयर की एक नई श्रेणी की शुरुआत की गई है। सुपर माइल्ड बीयर की नई कैटेगरी को शुरू किया है जिसमें अल्कोहल की मात्रा 3.5 प्रतिशत या उससे कम रहेगी। सरकार ने ये कदम कम अल्कोहल वाले ड्रिंक्स को बढ़ावा देने के लिए उठाया है।