A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Cold War @2020: कोहरा छटा लेकिन शीतलहर जारी, जानिए न्यू ईयर पर कैसा रहेगा मौसम

Cold War @2020: कोहरा छटा लेकिन शीतलहर जारी, जानिए न्यू ईयर पर कैसा रहेगा मौसम

सोमवार को दिल्ली सहित उत्तर भारत में छाई धुंध मंगलवार को छट गई। मंगलवार सुबह शहरी इलाकों में मौसम साफ दिखाई दिया। लेकिन शीत लहर का प्रकोप फिलहाल जारी है।

<p>Cold Weather</p>- India TV Hindi Image Source : Cold Weather

सोमवार को दिल्ली सहित उत्तर भारत में छाई धुंध मंगलवार को छट गई। मंगलवार सुबह शहरी इलाकों में मौसम साफ दिखाई दिया। लेकिन शीत लहर का प्रकोप फिलहाल जारी है। दिल्ली में आज सुबह तापमान 5.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। पिछले चार दिनों से 3 डिग्री के नीचे चल रहे पारे को देखते हुए इसे मामूली राहत कहा जा सकता है। लेकिन नए साल पर एक बार फिर ठंड का प्रकोप झेलना पड़ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार 31 दिसंबर को दोपहर बाद बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा कुछ मैदानी इलाकों में ओले भी पड़ सकते हैं। 

मौसम विभाग के अनुसार मैदानी इलाकों में अगले तीन दिन तक बारिश की संभावना है। जिससे सर्दी की मार और बढ़ सकती है। ऐसे में दिसंबर के बाद जनवरी में भी ठंड के कई नए रिकॉर्ड बन सकते है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में तापमान अगले कुछ दिनों तक 10 डिग्री के नीचे बना रह सकता है। 

कहां कितना तापमान 

  • दिल्ली    5.2 'C
  • अमृतसर  1.2 'C
  • जयपुर   1.0 'C
  • नोएडा   4.0 'C
  • गाजियाबाद  4.0 'C
  • गुरुग्राम   2.6  'C
  • वाराणसी  2.3  'C
  • लखनऊ   6.7  'C
  • मेरठ  2.5  'C
  • कानपुर  1.6 'C
  • पटना  7.4 'C
  • प्रयागराज  5.0 'C
  • श्रीनगर  -6.5 'C
  • जम्मू  -7.8 'C
  • माउंटआबू  1.0 'C

रेल हवाई परिवहन प्रभावि​त

सोमवार को छाए घने कोहरे से भले जी राहत मिल गई हो लेकिन अभी भी परिवहन के साधनों पर इसका असर देखने को मिल रहा है। उत्तर रेलवे के अनुसार दिल्ली आने वाली 34 ट्रेनें फिलहाल लेट चल रही हैं। वहीं हवाई यात्रा में थोड़ी राहत है। आज इंदिरा गांधी हवाईअड्डे पर विजिबिलिटी 1200 मीटर दर्ज की गई है। 

प्रदूषण का स्तर बढ़ा 

ठंड और कोहरे की वजह से दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ रहा है। दिल्ली में प्रदूषण आज भी खराब स्तर पर है। आनंद विहार इलाके में एयर क्वालिटी इंडेक्स 431 पहुंच गया है। वहीं आरके पुरम में हवा का स्तर 372 पर रहा। 

नोएडा गाजियाबाद के स्कूल बंद 

भीषण ठंड को देखते हुए नोएडा एवं गाजियाबाद जिला प्रशासन की ओर से स्कूल बंद रखने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। गौतम बुद्ध नगर के डीएम ने आदेश दिया है कि ठंड की वजह से नोएडा और ग्रेटर नोएडा के स्कूल आज और कल बंद रहेंगे। शीतलहर के चलते गाज़ियाबाद के सभी स्कूल 31 दिसंबर और 1 जनवरी को बंद करने के आदेश दिया गया है। जिलाधिकारी के आदेश के मुताबिक 10 और 12 के बच्चों के बोर्ड परीक्षा की वजह से 11 बजे से क्लास लगेंगी। 

Latest India News