A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Complete Lockdown In India: देश में फिर लगेगा पूर्ण Lockdown? जानिए क्या है सच्चाई

Complete Lockdown In India: देश में फिर लगेगा पूर्ण Lockdown? जानिए क्या है सच्चाई

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बड़ा सवाल फिर से उठ रहा है कि क्या देश में संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की जा सकती है?

देश में फिर लगेगा Lockdown? जानिए क्या है सच्चाई- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO देश में फिर लगेगा Lockdown? जानिए क्या है सच्चाई

नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए लॉकडाउन को लेकर चर्चा तेज हो गई है। वहीं अलग-अलग राज्यों ने बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर कई तरह की पाबंदियां लगाई हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बड़ा सवाल फिर से उठ रहा है कि क्या देश में संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की जा सकती है?

बता दें कि, कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए देश के कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) वीकेंड लॉकडाउन (Weekend Lockdown) और लॉकडाउन (Lockdown) जैसे कड़े प्रतिबंध लगाए जा चुके हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग कोरोना की दूसरी लहर को लेकर देश में फिर से पूर्ण लॉकडाउन (Complete Lockdown In India) को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं। इसी बीच एक Morphed तस्वीर में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार द्वारा 15 से 30 अप्रैल तक देश भर में लॉकडाउन लगाया जाएगा। 

फर्जी खबर यानी फेक न्यूज से निपटने के लिए पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने केंद्र सरकार के मंत्रालयों, विभागों और योजनाओं के बारे में खबरों का सत्यापन करने के लिए एक ‘तथ्य जांच इकाई’ गठित की है, जिसे पीआईबी फैक्ट चेक टीम कहा जाता है। पीआईबी फैक्ट चेक टीम (@PIBFactCheck) ने इस दावे की सत्यता की जांच की है। 

जानिए क्या है सच्चाई

पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने ट्वीट कर बताया है कि, एक Morphed तस्वीर में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार द्वारा 15 से 30 अप्रैल तक देश भर में लॉकडाउन लगाया जाएगा। पीआईबी फैक्ट चेक ने बताया कि यह दावा फर्जी है। भारत सरकार द्वारा लॉकडाउन के संबंध में ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है। कृपया ऐसी भ्रामक तस्वीरों या संदेशों को साझा न करें। 

आप भी करवा सकते हैं फैक्ट चेक (PIB fact check)

बता दें कि, कोरोना संकट के इस दौरान में देश में फर्जी खबरों का चलन भी काफी बढ़ गया है। आए दिन सोशल मीडिया पर की ऐसी भ्रामक खबरें देखने को मिल रही हैं। हालांकि पीआईबी फैक्ट चेक की तरफ से समय-समय पर इसकी जानकारी दी जाती रही है कि भ्रामक खबरों से दूर रहें। पीआईबी फैक्ट चेक टीम द्वारा आप भी किसी भी संदेश की सत्यता की जांच करा सकते हैं। इसके तहत मीडिया में सरकार और सरकारी योजनाओं से जुड़ी खबरों की सच्चाई का पता लगाया जाता है। अगर आपके पास भी कोई डाउटफुल खबर है तो आप उसे factcheck.pib.gov.in या फिर वॉट्सऐप नंबर +918799711259 या ईमेलः pibfactcheck@gmail.com पर भेज सकते हैं। इसके बारे में ज्यादा जानकारी पीआईबी की वेबसाइट pib.gov.in पर भी उपलब्ध है।

Latest India News