A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कोरोना वायरस: ITBP की निगरानी में 406 लोग, सभी के टेस्ट नेगेटिव

कोरोना वायरस: ITBP की निगरानी में 406 लोग, सभी के टेस्ट नेगेटिव

चीन के वुहान से लौटे 406 लोगों का भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के चिकित्सकों की विशेष चिकित्सीय निगरानी में छावला क्वारंटाइन कैंप में ख्याल रखा जा रहा हैI इनमें 7 मालदीव के नागरिक और एक बांग्लादेश का हैंI

Corona virus- India TV Hindi Image Source : PTI Representational Image

नई दिल्ली। चीन के वुहान से लौटे 406 लोगों का भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के चिकित्सकों की विशेष चिकित्सीय निगरानी में छावला क्वारंटाइन कैंप में ख्याल रखा जा रहा हैI इनमें 7 मालदीव के नागरिक और एक बांग्लादेश का हैंI 7 लोगों को पिछले दो दिनों के दौरान एहतियातन नई दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में स्थानांतरित किया गया था, उन्हें भी वापस केंद्र पर ले आया गया है I यहा से आज किसी को भी अस्पताल में शिफ्ट नहीं किया गया है I इस केंद्र में स्वास्थ्य मंत्रालय के आला अधिकारियों के विभिन्न दलों द्वारा समय-समय पर सुविधाओं और हालात का जायजा लिया जा रहा हैI

चिकित्सा पद्धति के तरीके के अनुसार सबका सामयिक चिकित्सीय परीक्षण किया जा रहा है और टेस्ट के लिए पिछले हफ्ते सभी 406 लोगों के नमूने लिए गए थे, जो नॉवेल वेल कोरोना वायरस से नेगेटिव पाए गए थेI सभी मेहमानों का आधारभूत आवश्यकताओं के अनुसार ख्याल रखा जा रहा है और भोजन, शयन और अन्य मौलिक ज़रूरतों हेतु प्रबंध किये गए हैंI लोग कैंप के अन्दर इनडोर गेम खेल रहे हैं I इस अलावा कैंपस में टेलीविज़न और अखबारों के जरिए सभी लोग बाहरी दुनिया से भी जुड़े हुए हैं। ITBP सेंटर में पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध हैं और आपात परिस्थिति उत्पन्न होने पर 4 पृथक बेड की भी व्यवस्था की गई है I 4 आपात जीवन रक्षक एम्बुलेंस को भी इस केंद्र पर चौबीसों घंटे तैनात रखा गया हैI

Latest India News