जयपुर. कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई बड़े नेताओं ने होली मिलन समारोह रद्द कर दिए हैं। देश की राजधानी दिल्ली में भी सरकार ने प्राइमरी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं। अब राजस्थान के भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने कोरोना वायरस के मद्देनजर बड़ा बयान दिया है। वासुदेव ने कहा है कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए IPL के आयजन और अजमेर में जुमे की नमाज जैसे सामूहिक एकत्रिकरण के आयोजन पर भी रोक लगाई जानी चाहिए।
वासुदेव देवनानी ने कहा कि जिस तरह धुलंडी के बड़े आयोजनों को रोकने के लिए सरकार ने अपील की है, उसी तरह दूसरे आयोजनों पर भी उसी तरह से रोक लगाई जाए, ताकि किसी भी धर्म या समुदाय में यह गंभीर रोग न फैलै। देवनानी ने कहा कि वो विधानसभा में भी किसी न किसी जरिए से अपनी मांग रखेंगे और साथ ही सीएम अशोक गहलोत को भी इस विषय पर पत्र भेजेंगे।
Latest India News