A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कोरोना वायरस: ईरान से 53 और भारतीय लेकर आया 'महान एयर', अब तक 389 लाए गए

कोरोना वायरस: ईरान से 53 और भारतीय लेकर आया 'महान एयर', अब तक 389 लाए गए

कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों में से एक ईरान से 53 भारतीयों का चौथा जत्था सोमवार को भारत पहुंच गया।

Coronavirus Iran, Coronavirus Iran Indians, S Jaishankar Coronavirus, Coronavirus India- India TV Hindi Coronavirus: 53 more Indians arrives in India from Tehran and Shiraz in Iran | Representational Image/Twitter

नई दिल्ली: कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों में से एक ईरान से 53 भारतीयों का चौथा जत्था सोमवार को भारत पहुंच गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी तक कुल 389 भारतीयों को ईरान से भारत लाया जा चुका है। गौरतलब है कि ईरान से रविवार को 230 से अधिक भारतीयों का तीसरा जत्था नई दिल्ली पहुंचा था जिन्हें जैसलमेर के भारतीय सेना स्वास्थ्य केंद्र में पृथक रखा गया है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, चौथे जत्थे में 52 छात्र और एक शिक्षक भारत पहुंचे।

तेहरान और शिराज से आया चौथा जत्था
जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘53 भारतीयों (52 छात्रों और एक शिक्षक) का चौथा जत्था ईरान के तेहरान और शिराज से आ गया है। इसके साथ ही कुल 389 भारतीय अभी तक ईरान से भारत आ चुके हैं। ईरान में भारतीय दल और ईरानी अधिकारियों के प्रयासों की सराहना करता हूं।’ अधिकारियों ने बताया कि ये भारतीय ‘महान एयर’ के विमान में देर रात करीब 3 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद उन्हें ‘एअर इंडिया’ के विमान में जैसलमेर स्थित भारतीय सेना स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।’


ईरान में करीब 14 हजार मामले सामने आए
बता दें कि ईरान से 58 भारतीय तीर्थयात्रियों का पहला जत्था पिछले मंगलवार को लाया गया था और 44 भारतीय तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था शुक्रवार को यहां पहुंचा था। ईरान कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित देशों में से एक है और वहां इस वायरस से 700 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 14 हजार मामले सामने आए हैं। जयशंकर ने पिछले सप्ताह राज्यसभा में कहा था कि सरकार ईरान और इटली में फंसे भारतीयों को बाहर निकालने पर ध्यान दे रही है क्योंकि ये दोनों देश ‘विषम परिस्थितियों’ का सामना कर रहे हैं।

Latest India News