Hindi News भारत राष्ट्रीय वैक्सीन लगाने के बाद भी हो रहा है कोरोना, तो फिर इसका क्या फायदा? दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने दिया जवाब

वैक्सीन लगाने के बाद भी हो रहा है कोरोना, तो फिर इसका क्या फायदा? दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने दिया जवाब

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि वैक्सीन के बाद भी मास्क लगाना है और सावधानी बरतनी है। वैक्सीन लगाने के बाद भी कोरोना हो सकता है लेकिन वह गंभीर नहीं होगा, मृत्यु होने की आशंका बहुत कम बचती है।

<p>वैक्सीन लगाने के बाद...- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO वैक्सीन लगाने के बाद भी हो रहा है कोरोना, तो फिर इसका क्या फायदा? दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने दिया जवाब

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामले बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 10700 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए गए, ये एक दिन में सबसे अधिक कोरोना मरीजों का रिकॉर्ड है। एक तरफ वैक्सीनेशन अभियान तेज होता जा रहा है लेकिन वैक्सीन लगाने के बाद भी कई लोगों को कोरोना हो रहा है तो फिर इसका क्या फायदा? दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इंडिया टीवी के डिजिटल स्वास्थ्य सम्मेलन में इस सवाल का जवाब दिया है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ''कभी भी यह नहीं कहा गया कि वैक्सीन लगाने के बाद आपको कोरोना नहीं होगा, यह कहा गया कि वैक्सीन के बाद भी मास्क लगाना है और सावधानी बरतनी है। वैक्सीन लगाने के बाद भी कोरोना हो सकता है लेकिन वह गंभीर नहीं होगा, मृत्यु होने की आशंका बहुत कम बचती है। अभी भी जिन डॉक्टरों को वैक्सीन लगाने के बाद कोरोना हुआ है वे या तो असिस्मटोमैटिक हैं या बहुत हल्के लक्ष्ण हैं। कोरोना की वैक्सीन लगाने से मृत्यु की आशंका बहुत कम हो जाती है। ऐसे कुछ मामले हैं जिनको एक से ज्यादा बार कोरोना हुआ है, लेकिन ऐसे मामले बहुत कम हैं।''

उन्होंने कहा, ''दिल्ली में कोरोना के उपचार से जुड़ी दवाओं को लेकर फिलहाल कोई संकट नहीं है, न दवा के लिए न ऑक्सीजन के लिए। लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी उपचार नहीं बल्कि कोरोना होने से बचना है। मास्क लगाना जरूरी है। अगर 100 प्रतिशत लोग मास्क लगाएंगे तो 3-4 दिन में ग्राफ तेजी से नीचे चला जाएगा। उपचार से ज्यादा अच्छा बचाव है।''

Latest India News