A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Coronavirus: प. बंगाल में दो और पॉजिटिव मामले, मरीजों की संख्या 17 हुई

Coronavirus: प. बंगाल में दो और पॉजिटिव मामले, मरीजों की संख्या 17 हुई

पश्चिम बंगाल में आज और दो नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़कर कुल 17 हो गई है।

Coronavirus: प. बंगाल में दो और पॉजिटिव मामले, मरीजों की संख्या 17 हुई- India TV Hindi Image Source : FILE Coronavirus: प. बंगाल में दो और पॉजिटिव मामले, मरीजों की संख्या 17 हुई

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में आज और दो नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़कर  कुल 17 हो गई है। इनमें से एक मरीज की मौत हो चुकी है। आज जिन 2 नए मरीजों का पता चला है वे दोनों मिदनापुर जिले से हैं और कोरोना वायरस से ग्रस्त मरीज के संपर्क में आने से इन दोनों को करोना का संक्रमण हुआ है।

इससे पहले राज्य में शुक्रवार को एक ही परिवार के पांच लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद राज्य में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 15 हो गई थी। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी बताया था कि संक्रमित पाए गए पांच लोगों में नौ महीने की बच्ची, छह साल की लड़की, 11 साल का लड़का, 27 और 45 साल की महिलाएं शामिल हैं। अधिकारी ने कहा कि 27 वर्षीय महिला हाल में ही दिल्ली गई थी, जहां वह ब्रिटेन के एक व्यक्ति की संपर्क में आ गई थी।

Latest India News