A
Hindi News भारत राष्ट्रीय देश ने कोविड-19 टीकाकरण में 5 करोड़ का 'मील का पत्थर' पार किया

देश ने कोविड-19 टीकाकरण में 5 करोड़ का 'मील का पत्थर' पार किया

भारत ने मंगलवार को पांच करोड़ से अधिक लाभार्थियों के टीकाकरण के साथ कोरोनो महामारी के खिलाफ लड़ाई में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की।

देश ने कोविड-19 टीकाकरण में 5 करोड़ का 'मील का पत्थर' पार किया- India TV Hindi Image Source : PTI/FILE देश ने कोविड-19 टीकाकरण में 5 करोड़ का 'मील का पत्थर' पार किया

नई दिल्ली: भारत ने मंगलवार को पांच करोड़ से अधिक लाभार्थियों के टीकाकरण के साथ कोरोनो महामारी के खिलाफ लड़ाई में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, शाम 7 बजे तक अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार कुल 5,00,75,162 वैक्सीन खुराक दी गई हैं।इनमें 79,03,068 स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं, जिन्होंने पहली खुराक ली है और 50,09,252 ने दूसरी खुराक ली है, साथ ही 83,33,713 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने पहली खुराक ली है और 30,60,060 लोगों ने दूसरी।

60 वर्ष से अधिक के कुल 2,12,03,700 लाभार्थी और 45 से अधिक आयु के 45,65,369 लाभार्थी और विशिष्ट सह-रुग्णताओं के साथ भी खुराक प्राप्त की है।टीकाकरण के 67वें दिन मंगलवार को शाम 7 बजे तक कुल 15,80,568 वैक्सीन खुराक दी गई। रिपोर्ट के अनुसार, कुल खुराक के साथ कुल 13,74,697 लाभार्थियों को टीका लगाया गया और 2,05,871 स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन श्रमिकों को दूसरी खुराक मिली।

स्वास्थ्य कर्मियों के लिए 16 जनवरी को देशव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था और दो फरवरी से फ्रंटलाइन श्रमिकों का टीकाकरण शुरू किया गया था। कोविड-19 टीकाकरण का अगला चरण उन लोगों के लिए 1 मार्च से शुरू हुआ जो 60 वर्ष से अधिक आयु के हैं और 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए विशिष्ट कोमोर्बिड शर्तों के साथ हैं।केंद्र ने मंगलवार को घोषणा की कि 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को सह-रुग्णता के बावजूद 1 अप्रैल से कोविड-19 वैक्सीन मिलेगी।

इनपुट-आईएएनएस

Latest India News