A
Hindi News भारत राष्ट्रीय सतना पुलिस ने मुठभेड़ में मारा गिराया इनामी डकैत ललित पटेल को

सतना पुलिस ने मुठभेड़ में मारा गिराया इनामी डकैत ललित पटेल को

मुठभेड़ के दौरान गैंग के तीन साथी भागने में सफल रहे। मौक से एक रायफल, कारतूस से भरा पट्टा और भारी मात्रा में खाद्य सामग्री बरामद की गई है। प‌ुल‌िस ने लल‌ित पटेल को नयागांव थानाक्षेत्र के पोखरवार जंगल में मुखब‌िर की सचूना पर घेराबंदी कर मार ग‌िराया। य

Lalit Patel- India TV Hindi Lalit Patel

सतना: मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए सिरदर्द बन गए 60 हजार के इनामी डकैत ललित पटेल को सतना पुलिस ने रविवार शाम को एक मुठभेड़ में मार गिराया। ललित पर तीन लोगों की हत्या सहित 10 मामले दर्ज थे। सतना के पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर ने सोमवार को आईएएनएस को बताया कि रविवार की शाम को पुलिस को मुखबिर के जरिए ललित पटेल के पोखरी के जंगल में होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने उस इलाके की घेराबंदी की। दोनों ओर से चली गोलियां में ललित पटेल मारा गया, जबकि उसके अन्य साथी जंगल में भागने में सफल रहे। ये भी पढ़ें: नौकरीपेशा लोगों के लिए खुशखबरी, सरकार जल्द ही ले सकती है यह बड़ा फैसला

मुठभेड़ के दौरान गैंग के तीन साथी भागने में सफल रहे। मौक से एक रायफल, कारतूस से भरा पट्टा और भारी मात्रा में खाद्य सामग्री बरामद की गई है। प‌ुल‌िस ने लल‌ित पटेल को नयागांव थानाक्षेत्र के पोखरवार जंगल में मुखब‌िर की सचूना पर घेराबंदी कर मार ग‌िराया। यह जंगल च‌ित्रकूट सीमा से लगता है जो मध्य प्रदेश में पड़ता है।

ज्ञात हो कि जून माह में सतना के तीन लोगों का अपहरण करने के बाद जिंदा जलाकर हत्या करने के बाद से ललित पटेल सुर्खियों में आया था, उसके बाद से ही पुलिस को उसकी तलाश थी। इसके ठीक बाद लल‌ित पटेल ने मध्य प्रदेश के बोद्हा के प्र‌िंस‌िपल को क‌िडनैप कर ल‌िया था ज‌िसके बाद उसे 4 लाख की फ‌िरौती लेकर छोड़ा गया था। इलाके में तेजी से लल‌ित पटेल का खौफ बढ़ता जा रहा था।  इतना ही नहीं राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते सप्ताह चित्रकूट प्रवास के दौरान इस इलाके को डकैत मुक्त करने की बात कही थी।

हिंगणकर के मुताबिक, ललित पटेल पर मध्य प्रदेश पुलिस ने 50 हजार और उत्तर प्रदेश पुलिस ने 10 हजार का ईनाम घोषित कर रखा था। ललित पर तीन हत्याओं सहित कुल 10 मामले अलग-अलग थानों में दर्ज है।

Latest India News