A
Hindi News भारत राष्ट्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया सुंजवान आर्मी कैंप का हवाई सर्वे, दिल्ली में हाईलैवल बैठक जारी

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया सुंजवान आर्मी कैंप का हवाई सर्वे, दिल्ली में हाईलैवल बैठक जारी

10 फरवरी की सुबह भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक समूह ने जम्मू-कश्मीर लाइट इंफेंटरी की 36वीं ब्रिगेड की शिविर पर हमला कर दिया था...

Sunjuwan Army camp- India TV Hindi Sunjuwan Army camp

जम्मू: आतंकियों से लोहा लेते सुंजवान के सैनिकों का हौसला बढ़ाने खुद रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण वहां पहुंच गई हैं, अभी थोड़ी देर पहले रक्षा मंत्री ने हेलीकॉप्टर से सुंजवान कैंप का हवाई सर्वे भी किया। रक्षा मंत्री वहां हालात का भी जायजा ले रही हैं। वहीं, दिल्ली में हाईलैवल बैठक जारी है।

सेना ने आज बताया कि उसके सुंजवान शिविर में खोज अभियान अभी जारी है। इस शिविर पर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने हमला किया था जिसमें पांच सैनिकों सहित कुल छह लोग मारे गए। शिविर के भीतर सेना की जवाबी कार्रवाई में हमले में शामिल जैश-ए-मोहम्मद के तीन संदिग्ध आतंकवादी मारे गए और उनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुआ है।

जम्मू में सेना के जन संपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल देवेन्द्र आनंद ने बताया, ‘‘(शिविर के भीतर) खोज अभियान अभी भी जारी है।’’

10 फरवरी की सुबह भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक समूह ने जम्मू-कश्मीर लाइट इंफेंटरी की 36वीं ब्रिगेड की शिविर पर हमला कर दिया था। इसमें दो जेसीओ सहित सेना के पांच कर्मियों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि भारी हथियारों से लैस तीन आतंकियों को मार गिराया गया है। जहां दो को कल मार गिराया गया, तीसरे आतंकी का शव आज पाया गया।

लेफ्टिनेंट कर्नल आनंद ने बताया कि उनके पास से एके-56 राइफल, अंडर बैरेल ग्रेनेड लांचर, गोला-बारुद और ग्रेनेड जब्त किए गए। मृतक सैन्यकर्मियों की पहचान सूबेदार मदन लाल चौधरी, सूबेदार मोहम्मद अशरफ मीर, हवलदार हबीबुल्ला कुरैशी, नायक मंजूर अहमद और लांस नायक मोहम्मद इकबाल के रूप में हुई है।

Latest India News