A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पटना में डॉक्टर के अगवा बेटे की हत्या, 50 लाख की मांगी थी फिरौती

पटना में डॉक्टर के अगवा बेटे की हत्या, 50 लाख की मांगी थी फिरौती

पुलिस सत्यम की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी। शनिवार को उसका शव उसके घर से ही कुछ दूरी पर इंजीनियरिंग कॉलेज के पास खेत से बरामद हुआ।

<p>पटना में डॉक्टर के...- India TV Hindi पटना में डॉक्टर के अगवा बेटे की हत्या 

पटना: बिहार की राजधानी के रूपसपुर थाना क्षेत्र से दो दिन पूर्व अगवा एक चिकित्सक के बेटे का शव शनिवार को उसके घर से कुछ ही दूरी पर एक खेत में पाया गया। पुलिस के अनुसार, रूपसपुर क्षेत्र के रहने वाले चिकित्सक डॉ. शशिभूषण प्रसाद गुप्ता का 15 साल का बेटा सत्यम 27 सितंबर को कोचिंग के लिए घर से निकला था। वह जब देर शाम तक घर नहीं लौटा, तब परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की। जब उसका कोई सुराग नहीं लगा तब इसकी सूचना रूपसपुर थाने को दी गई।

परिजनों के मुताबिक, सत्यम का अपहरण कर लिया गया। अपहर्ता बतौर फिरौती, 50 लाख रुपये लगातार मांगते रहे। पुलिस इस बीच सत्यम की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी। शनिवार को उसका शव उसके घर से ही कुछ दूरी पर इंजीनियरिंग कॉलेज के पास खेत से बरामद हुआ। उसकी हत्या चाकू से गोद-गोदकर की गई है।

पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि शव को देखने से लगता है कि सत्यम की हत्या गुरुवार को ही कर दी गई थी और उसके बाद अपहर्ता फिरौती की मांग कर रहे थे।

पुलिस इस मामले में सत्यम के कुछ दोस्तों सहित छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। संभव है, पुलिस हत्यारों तक जल्द पहुंच भी जाए। लेकिन वह डॉ. शशिभूषण को उनका प्यारा सत्यम नहीं लौटा सकती। राज्य में इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं। 'सुशासन' शब्द अब सिर्फ सत्ताधारी नेताओं के बयानों तक सीमित रह गया है।

Latest India News