A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Coronavirus के डर से अमृतसर में बुजुर्ग दंपत्ति ने की खुदकुशी, पंजाब में Covid-19 के अब तक 57 पुष्ट मामले

Coronavirus के डर से अमृतसर में बुजुर्ग दंपत्ति ने की खुदकुशी, पंजाब में Covid-19 के अब तक 57 पुष्ट मामले

कोरोना वायरस से संक्रमित होने के डर से एक बुजुर्ग दंपत्ति ने अमृतसर में खुदकुशी कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बलविंदर सिंह (57) और उनकी पत्नी गुरजिंदर कौर (55) का शव सथियाला गांव में उनके घर से मिला। 

Coronavirus के डर से अमृतसर में बुजुर्ग दंपत्ति ने की खुदकुशी, पंजाब में Covid-19 के अब तक 57 पुष्ट - India TV Hindi Coronavirus के डर से अमृतसर में बुजुर्ग दंपत्ति ने की खुदकुशी, पंजाब में Covid-19 के अब तक 57 पुष्ट मामले

नई दिल्ली: कोरोना वायरस से संक्रमित होने के डर से एक बुजुर्ग दंपत्ति ने अमृतसर में खुदकुशी कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बलविंदर सिंह (57) और उनकी पत्नी गुरजिंदर कौर (55) का शव सथियाला गांव में उनके घर से मिला। बाबा बकाला के पुलिस उपाधीक्षक हरकिशन सिंह ने कहा कि दोनों ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें उन्होंने लिखाहै कि वे कोरोना वायरस के कारण अपनी जिंदगी खत्म कर रहे हैं। डीएसपी ने कहा कि शुरुआती जांच में उनमें कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं मिले हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

बता दें कि पंजाब में कोरोना वायरस के अब तक 57 पुष्ट मामले सामने आ चुके हैं। इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा है कि कोरोना वायरस के चलते राज्य में लागू कर्फ्यू को 14 अप्रैल से आगे बढ़ाने पर कोई भी फैसला परिस्थितियों पर निर्भर करेगा। 

सिंह मीडिया में आई कुछ खबरों पर प्रतक्रिया दे रहे थे, जिसमें उन्हें उद्धृत करते हुए कहा गया था कि सरकार 14 अप्रैल के बाद भी कर्फ्यू नहीं हटाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अगर परिस्थितियां और अधिक खराब होंगी तो सरकार के पास इसे जारी रखने के सिवा कोई विकल्प नहीं होगा।’’ 

उन्होंने स्पष्ट किया कि लोगों के जीवन की रक्षा के लिए जरूरत पड़ी तो पाबंदिया लागू रहेंगी। सिंह ने कहा, ‘‘ अगर चीजें ठीक हो जाएंगी तब ऐसी सख्त पाबंदियों की कोई जरूरत नहीं होगी।’’ 

मुख्यमंत्री ने लोगों को आश्वस्त किया कि कर्फ्यू से लोगों को होने वाली परेशानियों को कम करने के लिए सरकार आगे भी कदम उठाना जारी रखेगी। उल्लेखनीय है कि पंजाब देश का पहला राज्य है जिसने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कर्फ्यू लगाया है। 

Latest India News