Hindi News भारत राष्ट्रीय एयर इंडिया ने बिना पूर्व अनुमति के मीडिया से बात करने से कर्मचारियों को मना किया

एयर इंडिया ने बिना पूर्व अनुमति के मीडिया से बात करने से कर्मचारियों को मना किया

सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने अपने कर्मचारियों को बिना पूर्व अनुमति के मीडिया से बात करने के प्रति आगाह किया है।

Employees to interact with media only after approval from airline chief, says Air India | PTI File- India TV Hindi Employees to interact with media only after approval from airline chief, says Air India | PTI File

मुंबई: सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने अपने कर्मचारियों को बिना पूर्व अनुमति के मीडिया से बात करने के प्रति आगाह किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने 30 अप्रैल को एक संवाद में कहा है, ‘ऐसा देखा गया है कि कर्मचारियों ने मीडिया से बातें की हैं या जेट एयरवेज की पोशाक में वीडियो पोस्ट किया है। इलेक्ट्रॉनिक या सोशल मीडिया पर इस तरह से रखे गए विचारों से कंपनी की छवि खराब हो रही है, जबकि ऐसा करने से मना किया जा चुका है।’

कंपनी ने कहा, ‘यह फिर से दोहराया जाता है कि कोई भी कर्मचारी निजी अधिकार से या किसी समूह अथवा संगठन के प्रतिनिधि के तौर पर चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (CMD) की बिना पूर्व मंजूरी के प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक या सोशल मीडिया में कंपनी से संबंधित कोई बयान जारी नहीं करेंगे।’ इस संवाद पर कंपनी की निदेशक (कर्मचारी) अमृता शरण के हस्ताक्षर हैं। 

इसमें कहा गया है कि कर्मचारियों को उचित माध्यम से सीएमडी से अनुमति के लिये आवेदन करना होगा। इसमें कहा गया है, ‘इस आदेश के किसी भी उल्लंघन को गंभीरता से लिया जाएगा और उल्लंघन करने वाले के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।’

Latest India News