A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जम्मू कश्मीर: कुलगाम में एनकाउंटर , सुरक्षाबलों ने पाकिस्तानी नागरिक 'वाहिद' सहित तीन आतंकी किए ढेर

जम्मू कश्मीर: कुलगाम में एनकाउंटर , सुरक्षाबलों ने पाकिस्तानी नागरिक 'वाहिद' सहित तीन आतंकी किए ढेर

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में शुक्रवार सुबह एक सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर शुरू हो गया।

<p>Kulgam Encounter</p>- India TV Hindi Image Source : PTI Kulgam Encounter

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में शुक्रवार सुबह एक सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर शुरू हो गया। इस बीच खबर मिली है कि सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया है। इस एन्काउंटर में 3 जवानों के घायल होने की खबर है। जम्मू कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि इस एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों में पाकिस्तानी नागरिक वाहिद भी शामिल था। इसकी सुरक्षाबलों को डेढ़ साल से तलाश थी। बताया जा रहा है कि यह एनकाउंटर कुलागम के नगनाड—चिमर क्षेत्र में शुरू हुआ। आज सुबह आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर जम्मू कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों के संयुक्त दस्ते ने तलाशी अभियान शुरू किया। 

जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि मारे गए आतंकी जैश ए मोहम्मद से संबंधित हैं। इसमें एक टॉप कमांडर भी शामिल है। यह आतंकी आईईडी एक्सपर्ट है। इसे पाकिस्तान में बैठे अपने हैंडलर्स से निर्देश मिल रहे थे। यह कमांडर सेना के खिलाफ कई हमलों में भी शामिल रहा है। पिछले 3 से 4 एनकाउंटर में यह किसी प्रकार बच कर निकलने में कामयाब रहा था। डीजीपी ने बताया कि इस एनकाउंटर में 3 जवान भी घायल हुए हैं। इन्हें आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। 

Latest India News