A
Hindi News भारत राष्ट्रीय किसान आंदोलन: सरकार के साथ बातचीत से पहले किसानों ने रखी 6 बड़ी मांगें

किसान आंदोलन: सरकार के साथ बातचीत से पहले किसानों ने रखी 6 बड़ी मांगें

आज किसानों और सरकार के बीच होनेवाली बातचीत से पहले किसानों ने सरकार के सामने अपनी 6 बड़ी मांगें रखी हैं।

किसान आंदोलन: सरकार से बातचीत से पहले किसानों ने रखी 6 बड़ी मांगें- India TV Hindi Image Source : PTI किसान आंदोलन: सरकार से बातचीत से पहले किसानों ने रखी 6 बड़ी मांगें

नई दिल्ली: आज किसानों और सरकार के बीच होनेवाली बातचीत से पहले किसानों ने सरकार के सामने अपनी 6 बड़ी मांगें रखी हैं। इंडिया टीवी को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक इनमें पहली और सबसे बड़ी मांग है कि सरकार तीनों कृषि कानूनों को रद्द कर दे। दूसरी मांग है कि सरकार MSP पर खरीद का कानूनी अधिकार दे तीसरी मांग MSP पर स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट लागू करने को लेकर है। वहीं दूसरी ओर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच होने वाली मुलाकात दोपहर 12 बजे मुलाकात हुई। इस मुलाकात के बाद कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि 

आपको बता दें कि 1 दिसंबर को हुई मीटिंग के बाद आज एक बार फिर सरकार और किसान नेताओं के बीच बातचीत शूरू हो गई है। आज किसान नेता कृषि कानूनों पर अपनी आपत्तियां लिखित में सरकार के सामने रखेंगे। दिल्ली के विज्ञान भवन में 40 किसान नेताओं और सरकार के बीच बातचीत चल रही है। 

ये है किसानों की 6 बड़ी मांगें

  1. सरकार तीनों कृषि कानून रद्द करे
  2. सरकार MSP पर खरीद का कानूनी अधिकार दे
  3. MSP पर स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट लागू हो
  4. पराली जलाने पर जेल और जुर्माने का नियम रद्द हो
  5. किसानों के लिए डीज़ल के दाम 50% कम किए जाएं
  6. किसानों के खिलाफ देशभर में दायर केस वापस लिए जाएं

Latest India News