A
Hindi News भारत राष्ट्रीय GST काउंसिल की बैठक में बड़ा फैसला, 178 वस्तुओं पर GST 28 से घटाकर किया गया 18%

GST काउंसिल की बैठक में बड़ा फैसला, 178 वस्तुओं पर GST 28 से घटाकर किया गया 18%

GST काउंसिल की बैठक में आज कई अहम फैसले लिए गए। गुवाहाटी में हुई बैठक में 28 फीसदी टैक्स स्लैब में शामिल 200 से ज़्यादा आइटम्स में से 80 फीसदी आइटम्स पर टैक्स घटकर 18 फीसदी कर दिया गया है।

Arun jatiley- India TV Hindi Image Source : ANI Arun jatiley

नई दिल्ली: GST काउंसिल की बैठक में आज कई अहम फैसले लिए गए। गुवाहाटी में हुई बैठक में 28 फीसदी टैक्स स्लैब में शामिल 200 से ज़्यादा आइटम्स में से 80 फीसदी आइटम्स पर टैक्स घटकर 18 फीसदी कर दिया गया है। अब 28% के स्लैब में 227 में से सिर्फ 50 अइटम ही रहेंगे बाकी सारे आइटम्स 18% में आ जाएंगे। इनमें ज्यादातर चीज़ें रोजाना इस्तेमाल की है। केंद्र के रेवेन्यू में इस फैसले से 20000 करोड़ का असर होगा। देर शाम वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कॉन्फेंस को संबोधित करते हुए ये बातें कहीः-

  • जीएसटी परिषद की बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि 28 प्रतिशत के टैक्स स्लैब वाली 228 वस्तुओं में से 178 पर अब निचला 18 प्रतिशत का टैक्स लगेगा। 
  • डिटर्जेंट, मार्बल फ्लोरिंग और टॉयलेट के कुछ सामानों पर जीएसटी दर 28 से घटाकर 18 प्रतिशत की गई है: जेटली 
  • 13 उत्पादों पर जीएसटी की दर 18 से घटाकर 12 प्रतिशत की गई। पांच पर यह 18 से पांच प्रति की गई। वहीं छह पर जीएसटी की दर पांच से घटाकर शून्य की गई : वित्त मंत्री 
  • सितारा होटलों में रेस्तरां 18 प्रतिशत टैक्स लेंगे। उन्हें इनपुट कर क्रेडिट मिलेगा। निचली श्रेणी के होटलों पर पांच प्रतिशत का जीएसटी लगेगा। उन्हें इनपुट कर क्रेडिट नहीं मिलेगा :
  • रेस्तरां उद्योग को नहीं मिलेगा इनपुट कर क्रेडिट। सभी एसी और गैर एसी रेस्तरांओं के लिए कर की दर समान पांच प्रतिशत रहेगी : जेटली 

Latest India News