A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पुणे में एक गैराज में लगी आग, 10 गाड़ियां जलकर खाक

पुणे में एक गैराज में लगी आग, 10 गाड़ियां जलकर खाक

महाराष्ट्र में पुणे जिले के कोंधवा इलाके में एक गैराज में आग लगने से कम से कम 10 चौपहिया वाहन जलकर खाक हो गए, जिनमें से ज्यादातर कारें थीं।

प्रतीकात्मक तस्वीर- India TV Hindi Image Source : ANI प्रतीकात्मक तस्वीर

पुणे: महाराष्ट्र में पुणे जिले के कोंधवा इलाके में एक गैराज में आग लगने से कम से कम 10 चौपहिया वाहन जलकर खाक हो गए, जिनमें से ज्यादातर कारें थीं। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। 

अधिकारी ने बताया, ‘‘गैराज में बुधवार देर रात आग लगी। वहां चार पहिये वाले कई वाहन खड़े थे और अन्य सामान रखा था। हमें देर रात 11 बजकर 45 मिनट पर सूचना मिली। दमकल की 10 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और साढ़े 12 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।’’ 

उन्होंने बताया कि आग में चार पहिये वाली कम से कम 10 गाड़ियां और अन्य सामान नष्ट हो गया। आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चला है। वहीं, इसके अलावा मुम्बई से भी आग लगने की खबर है।

दक्षिण मुम्बई में नरीमन प्वाइंट के पास ‘बैंक ऑफ बहरीन एंड कुवैत’ के कार्यालय में बृहस्पतिवार को आग लग गई। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बैंक जॉली मेकर चैंम्बर 2 इमारत में स्थित है। आग सुबह करीब पांच बजे लगी।

उन्होंने बताया कि आग 4,000 वर्ग फुट के भूतल क्षेत्र में फैल गई। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

(इनपुट- भाषा)

Latest India News