Hindi Newsभारतराष्ट्रीयदिल्ली में जूता कारखाना में लगी आग, दमकल की 24 गाड़ियों ने संभाला मोर्चा
दिल्ली में जूता कारखाना में लगी आग, दमकल की 24 गाड़ियों ने संभाला मोर्चा
दिल्ली के नरेला में एक जूता कारखाने में शनिवार देर रात आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने के लिए दमकल की 24 गाड़ियों को भेजा गया। अधिकारियों ने रविवार सुबह यह जानकारी दी।
BhashaPublished : Nov 17, 2019 11:07 am ISTUpdated : Nov 17, 2019 11:07 am IST
नई दिल्ली: दिल्ली के नरेला में एक जूता कारखाने में शनिवार देर रात आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने के लिए दमकल की 24 गाड़ियों को भेजा गया। अधिकारियों ने रविवार सुबह यह जानकारी दी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अतुल गर्ग ने बताया कि आग जूता कारखाने के भूमिगत तल, भूतल और ऊपर की दो मंजिलों तक फैल गई।
घटना के बारे में सूचना देर रात करीब 12 बजकर 45 मिनट पर मिली। उन्होंने बताया कि दमकल की 24 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया, जिनकी मदद से आग को काबू में किया गया।