A
Hindi News भारत राष्ट्रीय गुजरात: प्लाईवुड की फैक्ट्री में लगी भयानक आग, छह से ज्यादा दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं

गुजरात: प्लाईवुड की फैक्ट्री में लगी भयानक आग, छह से ज्यादा दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं

गुजरात के खेड़ा जिले में खेड़ा धोलका हाइवे के पास डायमंड प्लाईवुड नाम की फेक्ट्री में अचानक आग लग गई।

<p>Fire break out in plywood factory</p>- India TV Hindi Fire break out in plywood factory

खेड़ा (गुजरात): गुजरात के खेड़ा जिले में खेड़ा धोलका हाइवे के पास डायमंड प्लाईवुड नाम की फेक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग लगने की खबर मिलते ही नडियाद, खेड़ा और अहमदाबाद की 6 से ज्यादा फायर टेंडर मोके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगीं। लेकिन, आग इतनी ज्यादा फैल गई थी कि आग पर 5 घंटो तक भी काबू नहीं पाया जा सका था। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

जब फेक्ट्री में आग लगी तब वर्कर वहां काम कर रहे थे, लेकिन जैसे ही प्लाईवुड की सीट्स में आग दिखाई दी उसी वक्त सभी वर्कर बहार निकल गए थे। इस बजह से किसी की जान का कोई नुकशान नहीं हुआ। लेकिन, प्लाईवुड की फैक्ट्री में आग इतनी भीषण लगी थी कि 2 किलोमीटर दूर से भी आग का धुवा दिखाई दे रहा था। इस आग के कारण फैक्ट्री की लाखों की प्लाईवुड सीट और लकड़ी आग में जल कर खाख हो गई। 

Latest India News