A
Hindi News भारत राष्ट्रीय बल्‍लभगढ़: तेलंगाना एक्‍सप्रेस के पहियों में आग, दिल्‍ली-आगरा रूट पर यातायात बाधित

बल्‍लभगढ़: तेलंगाना एक्‍सप्रेस के पहियों में आग, दिल्‍ली-आगरा रूट पर यातायात बाधित

बताया जा रहा है कि असावटी-बल्लभगढ़ स्टेशनों के बीच गुरुवार सुबह करीब 7.43 बजे तेलंगाना एक्सप्रेस के पहियों में आग की सूचना मिली।

<p>Telangana Express</p>- India TV Hindi Telangana Express

हैदराबाद से नई दिल्‍ली आ रही तेलंगाना एक्‍सप्रेस में आग लगने की खबर है। बताया जा रहा है कि असावटी-बल्‍लभगढ़ स्‍टेशनों के बीच गुरुवार सुबह करीब 7.43 बजे तेलंगाना एक्‍सप्रेस के पहियों में आग की सूचना मिली। ट्रेन के 9वें डिब्‍बे के पहिए से लपटें उठती देख तुरंत ट्रेन रोक कर आग बुझाने की कोशिश की 
शुरे कर दी गई। 

उत्‍तर रेलवे के प्रवक्‍ता (सीपीआरओ) के अनुसार तेलंगाना एक्‍सप्रेस के पहियों में आज सुबह आग लग गई थी। यह आग पहिये के निकट ब्रेक बाइंडिंग में लगी थी। उन्‍होंने बताया कि फायर ब्रिग्रेड ने समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। ट्रेन के सभी यात्री सुरक्षित हैं। 

सीपीआरओ के अनुसार आग के चलते दिल्‍ली आगरा रूट पर अप और डाउन दोनों रूट की गाडि़यों का संचालन रोक दिया गया है। इस घटना के बाद से मौके पर रेलवे के वरिष्‍ठ पदाधिकारी पहुंच चुके हैं। आग बुझाने के साथ ही आग लगने के कारणों की भी जांच चल रही है।

Latest India News