IndiaTV Hindi DeskPublished : Nov 16, 2019 05:16 pm ISTUpdated : Nov 16, 2019 05:16 pm IST
श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर): जम्मू-कश्मीर के बारामुला में सुरक्षा बलों ने पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी बारामुला के सोपोर इलाके से की गई है। संदिग्धों के पास से सुरक्षा बलों ने संदिग्ध पोस्ट और दो ग्रेनेड बरामद किए हैं। बता दें कि गिरफ्तार किए गए लोगों में दो OGW (आंतकियों के मददगार) हैं और तीन पर संदिग्ध पोस्टर लगाने का आरोप है।