A
Hindi News भारत राष्ट्रीय गुजरात: पचायंत चुनावों से पहले कांग्रेस ने अपने पार्षदों को भेजा राज्य से बाहर

गुजरात: पचायंत चुनावों से पहले कांग्रेस ने अपने पार्षदों को भेजा राज्य से बाहर

जिला और तालुका पंचायत प्रमुखों के चुनावों के पहले गुजरात कांग्रेस ने अपने पार्षदों को राज्य के बाहर भेज दिया है।

<p>चित्र का इस्तेमाल...- India TV Hindi Image Source : PTI चित्र का इस्तेमाल प्रतीक के तौर पर किया गया है।

अहमदाबाद: जिला और तालुका पंचायत प्रमुखों के चुनावों के पहले गुजरात कांग्रेस ने अपने पार्षदों को राज्य के बाहर भेज दिया है। उन्हें सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा रिझाने का प्रयास करने की आशंका है। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष जोशी ने कहा कि जिला पंचायतों के निर्वाचित सदस्यों को अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के चुनाव होने तक बाहर भेज दिया गया है। 

उन्होंने कहा , ‘‘ कांग्रेस शासित जिला पंचायतों में कांग्रेस पार्षदों को भाजपा द्वारा रिझाने से बचने के लिए हमने उन्हें राज्य से बाहर भेज दिया है। भाजपा द्वारा धन के माध्यम से सत्ता हासिल करने का प्रयास टालने के लिए यह आवश्यक था। ’’ गुजरात में स्थानीय निकाय के चुनाव भले ही पांच वर्षों में होते हैं लेकिन नये प्रमुखों का चुनाव कार्यकाल के माध्यम से बीच में होता है। 

Latest India News