A
Hindi News भारत राष्ट्रीय हरियाणा में बड़ा धर्म परिवर्तन: 500 दलितों ने हिंदू धर्म छोड़कर अपनाया बौद्ध धर्म

हरियाणा में बड़ा धर्म परिवर्तन: 500 दलितों ने हिंदू धर्म छोड़कर अपनाया बौद्ध धर्म

उत्तर प्रदेश और दिल्ली से आए 6 बौद्ध भिक्षुओं ने धरनास्थल पर ही इन परिवारों को दीक्षा देकर धर्म परिवर्तन कराया।

<p>500 दलितों ने हिंदू...- India TV Hindi 500 दलितों ने हिंदू धर्म छोड़कर बौद्ध धर्म अपनाया

जींद: यहां दलित ज्वाइंट एक्शन कमेटी के धरनास्थल पर आज 300 से ज्यादा दलित परिवारों के करीब 500 दलितों ने हिंदू धर्म छोड़कर बौद्ध धर्म अपना लिया। कमेटी के संयोजक और धरना संचालक दिनेश खापड़ ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश और दिल्ली से आए 6 बौद्ध भिक्षुओं ने धरनास्थल पर ही इन परिवारों को दीक्षा देकर धर्म परिवर्तन कराया।

पिछले 187 दिनों से दलित ज्वाइंट एक्शन कमेटी के तत्वावधान में अपनी मांगों को लेकर जींद के लघु सचिवालय में धरने पर बैठे है। दलितों की मांगों में कुरूक्षेत्र के एक गांव की दलित बेटी से हुई दरिंदगी की जांच कराना, हिसार के भटला में दलितों का सामाजिक बहिष्कार करने वालों के खिलाफ मामले दर्ज करने और दलितों पर किए गए झूठे मामले खारिज करना, दलितों पर हो रहे अत्याचार पर अंकुश लगाना आदि शामिल हैं।

इस मौके पर खापड़ ने कहा, ‘‘जब से देश और हरियाणा में भाजपा की सरकार बनी है तब से दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक गुलामी की जिंदगी जीने को मजबूर है। सरकार ने हर मामले में दलितों की अनदेखी करके दलितों के साथ विश्वासघात किया है।’’

Latest India News