दिल्ली से कंधार जाने वाली फ्लाइट से आया हाईजैक का मैसेज, पायलट बोला- गलती से दबा अलार्म
दिल्ली से कंधार जाने वाली फ्लाइट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पता चला कि इसे हाइजैक कर लिया गया है। दरअसल शनिवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर जब उड़ान का समय हो रहा था तभी पाइलट ने गलती से 'हाइजैक बटन' दबा दिया।
