A
Hindi News भारत राष्ट्रीय NRC की फाइनल लिस्ट से बाहर हुए 19,06,657 लोग, ऐसे चेक करें अपना नाम

NRC की फाइनल लिस्ट से बाहर हुए 19,06,657 लोग, ऐसे चेक करें अपना नाम

नेशनल सिटिज़न रजिस्टर (एनआरसी) की आखिरी लिस्ट जारी हो गई है। इसमें अपना नाम कैसे चेक करें? ये जानने के लिए नीचे खबर पढ़िए।

How to check name in final NRC list- India TV Hindi Image Source : How to check name in final NRC list

गुवाहाटी: नेशनल सिटिज़न रजिस्टर (एनआरसी) की आखिरी लिस्ट आज जारी हो गई है। इस लिस्‍ट में लगभग 19 लाख लोग अपनी जगह नहीं बना पाए हैं। एनआरसी के राज्‍य समन्‍वयक प्रतीक हजारिका ने बताया कि कुल 3,11,21,004 लोगों को इस लिस्ट में जगह मिली है। उन्‍होंने कहा कि एनआरसी की फाइनल लिस्‍ट से 19,06,657 लोग बाहर हो गए हैं। एनआरसी से बाहर किए गए लोगों को अब तय समय सीमा के अंदर विदेशी न्यायाधिकरण या फॉरेन ट्राइब्यूनल के सामने अपील करनी होगी।

सुप्रीम कोर्ट ने 31 अगस्‍त तक एनआरसी की अंतिम सूची जारी करने की अंतिम समय सीमा तय की थी। इस लिस्ट के जारी होने के साथ ही ये तय हो गया है कि मौजूदा वक्त में किसी भारत का नागरिक माना जाए और किसे नहीं। दरअसल, जिनका इस लिस्ट में नाम होगा बस वही देश के नागरिक माने जाएंगे और जिनका नाम नहीं होगा उन्हें भारतीय नहीं माना जाएगा। ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं कि NRC की फाइनल लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करना है।

NRC लिस्ट में कैसे चेक करें नाम?

ऑफलाइन तरीका

अपने संबंधित एनआरसी सेवा केंद्र (NSK)/ उपायुक्त के सर्कल अधिकारी/अधिकारी के कार्यालय में कार्य दिवसों के दौरान सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक जाकर आप अपने नाम के बारे में जान सकते हैं।

ऑनलाइन तरीका

  • www.nrcassam.nic.in, www.assam.mygov.in या www.assam.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
  • सप्लीमेंट्री इंक्लूजन्स (Supplementary Inclusions )/अंतिम एनआरसी (Last NRC) के लिंक पर क्लिक करें।
  • चेक करने अपने ARNs टाइप करें, अगर आपका नाम लिस्ट में होगा तो आपको स्क्रीन पर दिख जाएगा।

NRC में बिना नाम के नहीं बनेंगे आधार कार्ड

बता दें कि एनआरसी की इस लिस्ट में जिन लोगों का नाम शामिल है उनके आधार कार्ड जारी किए जाएंगे और जिनका नाम नहीं होगा उनका आधार कार्ड जारी नहीं होंगे। क्योंकि उनके बायोमीट्रिक्स के आगे निशान बना होगा। इसकी सीधा सा मतलब है कि जिनका नाम NCR की इस लिस्ट में भी नहीं होगा, उन्हें भारत का नागरिक नहीं माना जाएगा।इसीलिए लिस्ट जारी करने से पहले असम में हिंसा और सांप्रदायिक झड़पों की आशंकाओं को देखते सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया था। 

31 जुलाई, 2018 वाली लिस्ट

इससे पहले आखिरी NRC का ड्राफ्ट 31 जुलाई, 2018 को NRC सेवा केंद्र (NSK) में प्रकाशित किया गया था। इसमें 3.29 करोड़ लोगों में से 40.37 लाख आवेदक शामिल नहीं थे, जिनमें से 36.2 लाख ने शामिल होने का दावा किया था। बता दें कि एनआरसी में उन सभी भारतीय नागरिकों के नाम शामिल होंगे, जो 25 मार्च 1971 से पहले असम में रह रहे हैं।

Latest India News