A
Hindi News भारत राष्ट्रीय #बिहारTOON: चुनावी मौसम में ह्यूमर का तड़का

#बिहारTOON: चुनावी मौसम में ह्यूमर का तड़का

नई दिल्ली: बिहार चुनाव नजदीक हैं। सभी पार्टियां अपना-अपना दमखम दिखाने के लिए खुद को तैयार कर रही हैं। चुनावी मौसम हो और व्यंग्य, हास्य एवं कटाक्ष की बारिश न हो ऐसा कम ही होता

#बिहारTOON: चुनावी मौसम...- India TV Hindi #बिहारTOON: चुनावी मौसम में ह्यूमर का तड़का

नई दिल्ली: बिहार चुनाव नजदीक हैं। सभी पार्टियां अपना-अपना दमखम दिखाने के लिए खुद को तैयार कर रही हैं। चुनावी मौसम हो और व्यंग्य, हास्य एवं कटाक्ष की बारिश न हो ऐसा कम ही होता है और जब बात बिहार-चुनाव की हो तो कहने ही क्या...। सोशल मीडिया के जरिए चुनावी मौसम को हास्य में पिरोना भी चलन में आ जाता है। किसी नेता पर व्यंग्य मारना हो, किसी पर तंज कसना हो या फिर किसी के बखान और बयान का वर्णन करना हो..हंसी और ठिठोले लाने के लिए तरह तरह की क्रिएटिविटी सामने आने लगती हैं। चुनावी प्रचार का बुखार जितनी तेजी से नेताओं के सिर पर चढ़ता है उतनी ही तेजी से सोशल मीडिया पर शेयर होने वाली फोटो अपने अलहदे अंदाज के साथ वायरल होकर लोगों को गुदगुदाने लगती हैं। ये कुछ ऐसी फोटो होती हैं जो नेताओं की स्वीकार्यता के साथ साथ देश के मिजाज को भी बयां करती है......कभी कभी जनता की अभिव्यक्ति क्रिएटिविटी के ऐसे रंग को जन्म दे देती है जो ह्यूमर की शक्ल लेकर आपको अपनी अक्ल पर जोर देने पर मजबूर कर देती है। जैसा कि इसी साल बिहार चुनाव संपन्न होने हैं हम खबर इंडिया टीवी के बैनर तले एक ऐसा सब सेक्शन ला रहे हैं जिसमें चुनाव और चुनावी महारथियों के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फोटोज को पेश किया जाता है।

(नोट- ये सभी तस्वीरें सोशल मीडिया जैसे कि फेसबुक और ट्विटर से ली गई हैं। ये सभी तस्वीरें वायरल हैं। इसे हमने न तो रचा है और न ही गढ़ा है। हमारा उद्देश्य किसी की भावनाएं आहत करना नहीं है।)

अगली स्लाइड में देखिए अगली फोटो

Latest India News