A
Hindi News भारत राष्ट्रीय रेलवे सर्वे: जयपुर और जोधपुर पूरे देश में सबसे साफ स्टेशन, यहां देखें पूरी लिस्ट

रेलवे सर्वे: जयपुर और जोधपुर पूरे देश में सबसे साफ स्टेशन, यहां देखें पूरी लिस्ट

राजस्थान के तीन रेलवे स्टेशन जयपुर, जोधपुर और दुर्गापुर रेलवे के सर्वे में सबसे स्वच्छ स्टेशन पाए गए हैं। रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को यहां स्वच्छता सर्वेक्षण का अनावरण किया।

<p>jaipur railway station</p>- India TV Hindi jaipur railway station

नई दिल्ली: राजस्थान के तीन रेलवे स्टेशन जयपुर, जोधपुर और दुर्गापुरा रेलवे के सर्वे में सबसे स्वच्छ स्टेशन पाए गए हैं। रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को यहां स्वच्छता सर्वेक्षण का अनावरण किया।

देश के 720 रेलवे स्टेशनों की रैकिंग में जयपुर पहले और जोधपुर और दुर्गापुर क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थानों पर रहे। देश के 109 उपनगरीय रेलवे स्टेशनों में अंधेरी, विरार और नायगांव रेलवे स्टेशन क्रमश: शीर्ष तीन पर रहे। रिपोर्ट में कहा गया है कि रेलवे जोन में उत्तर पश्चिम रेलवे के बाद दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे और पूर्व मध्य रेलवे शीर्ष तीन सबसे स्वच्छ रेलवे जोन रहे।

टॉप टेन स्टेशन:

1. जयपुर, राजस्थान
2. जोधपुर, राजस्थान
3. दुर्गापुरा, राजस्थान
4. जम्मू तवी, जम्मू-कश्मीर
5. गांधीनगर, राजस्थान
6. सूरतगढ़, राज्सथान
7. विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश
8. उदयपुर, राजस्थान
9. अजमेर, राजस्थान
10. हरिद्वार, उत्तराखंड

2016 के बाद से रेलवे 407 बड़े स्टेशनों में प्रत्येक वर्ष थर्ड पार्टी ऑडिट के माध्यम से स्वच्छता रैकिंग करता आ रहा है। इस साल सर्वे में 720 स्टेशनों को शामिल किया गया। इतना ही नहीं इस वर्ष पहली बार उपनगरों को भी सर्वे में शामिल किया गया।

Latest India News