A
Hindi News भारत राष्ट्रीय भारत ने बोहरा समुदाय के 33 पाकिस्तानी बच्चों के लिए किया वीजा मंजूर

भारत ने बोहरा समुदाय के 33 पाकिस्तानी बच्चों के लिए किया वीजा मंजूर

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज कहा कि भारत ने बोहरा समुदाय के पाकिस्तान के 33 बच्चों के लिए वीजा को मंजूरी प्रदान कर दी है...

sushma swaraj- India TV Hindi sushma swaraj

नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज कहा कि भारत ने बोहरा समुदाय के पाकिस्तान के 33 बच्चों के लिए वीजा को मंजूरी प्रदान कर दी है। इन्हें आध्यात्मिक गुरू सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन ने मुम्बई आने का निमंत्रण दिया था।

सुषमा ने ट्वीट किया, ‘‘हमने पाकिस्तान के बोहरा समुदाय के 33 बच्चों के लिये वीजा को मंजूरी प्रदान कर दी है जिन्हें समुदाय के आध्यात्मिक गुरू सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन ने निमंत्रित किया था।’’

बोहरा समुदाय विश्वभर में फैला है और इस समुदाय के आध्यात्मिक गुरू मुम्बई में रहते हैं ।

Latest India News