A
Hindi News भारत राष्ट्रीय देश में बनेंगे 6 नए IIT, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

देश में बनेंगे 6 नए IIT, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, 6 नए IIT में शामिल हैं तिरुपति (आंध्र प्रदेश), पलक्कड़ (केरल), धारवाड़ (कर्नाटक), भिलाई (छत्तीसगढ़), गोवा और जम्मू (जम्मू-कश्मीर)।

indian institute of technology- India TV Hindi indian institute of technology

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में बुधवार को छह नए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) के समावेशन के लिए प्रौद्योगिकी संस्थान अधिनियम, 1961 में संशोधन और इसी अधिनियम के तहत ISM, धनबाद को IIT में रूपांतरण के लिए पूर्व-व्यापी मंजूरी दे दी गई।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, छह नए IIT में शामिल हैं तिरुपति (आंध्र प्रदेश), पलक्कड़ (केरल), धारवाड़ (कर्नाटक), भिलाई (छत्तीसगढ़), गोवा और जम्मू (जम्मू-कश्मीर)।

बयान के मुताबिक, इस मंजूरी से प्रौद्योगिकी संस्थान अधिनियम, 1961 के दायरे में प्रौद्योगिकी के छह नए संस्थानों को शामिल किया जाएगा और उन्हें राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों के रूप में घोषित किया जाएगा। इसके अलावा आईएसएम, धनबाद का रूपांतरण करके आईआईटी बनाने को भी मंजूरी देकर प्रौद्योगिकी संस्थान अधिनियम, 1961 के दायरे में लाया गया है और उसे राष्ट्रीय महत्व के एक संस्थान के रूप में घोषित किया गया है।

Latest India News