A
Hindi News भारत राष्ट्रीय आईटीबीपी - कॉन्सटेबल पदों के लिए 10वीं पास कर सकेंगे आवेदन

आईटीबीपी - कॉन्सटेबल पदों के लिए 10वीं पास कर सकेंगे आवेदन

आईटीबीपी में कॉन्सटेबल पदों के लिए अब दसवीं पास आवेदन कर सकेंगे

FILE PHOTO- India TV Hindi ITBP

आईटीबीपी (इंडिया-तिब्बत बॉर्डर प्रोटेक्शन) में हेड कॉन्सटेबल और कॉन्सटेबल पदों के साथ साथ कई अन्य पदों पर भी भरती की जाएगी। चयनित छात्रों को मोटर मैकेनिक के पद पर नियुक्त किया जाएगा। आवेदन करने की आखिरी तिथि 31 जनवरी 2018 है। इच्छुक छात्र इससे पहले तक आवेदन कर सकते हैं।

पदों की संख्या-

हेड कॉन्सटेबल - 60

कॉन्सटेबल - 181

सैलेरी- चयनित होने वाले हेड कांस्टेबल के लिए 25500-81100 रुपये और कांस्टेबल पद के लिए 21700-69100 रुपये पे-स्केल दी जाएगी।

योग्यता-

हेड कांस्टेबल- 12वीं पास और मोटर मैकेनिक सर्टिफिकेट

कांस्टेबल- 10वीं पास और आईआईटीआई सर्टिफिकेट

आयु सीमा- इन पदों के लिए 18 से 25 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया-उम्मीदवारों का चयन पीईटी और पीएसटी, लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन फीस- जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस का भुगतान करना होगा, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को फीस नहीं देनी होगी।

कैसे करें अप्लाई- आप आधिकारिक वेबसाइट www.recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Latest India News