A
Hindi News भारत राष्ट्रीय JNU में छात्रावास फीस वृद्धि को किया जाएगा लागू, परिसर में सुरक्षा की गई मजबूत: वीसी जगदीश कुमार

JNU में छात्रावास फीस वृद्धि को किया जाएगा लागू, परिसर में सुरक्षा की गई मजबूत: वीसी जगदीश कुमार

जेएनयू कुलपति जगदीश कुमार शुक्रवार को बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने छात्रावास फीस वृद्धि को लेकर जो भी फैसला लिया था, उसे पूरी तरह से लागू किया जा रहा है।

Jagadesh Kumar- India TV Hindi Image Source : JNU VC M. Jagadesh Kumar (File Photo)

नई दिल्ली: जेएनयू कुलपति जगदीश कुमार शुक्रवार को बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने छात्रावास फीस वृद्धि को लेकर जो भी फैसला लिया था, उसे पूरी तरह से लागू किया जा रहा है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद जेएनयू के कुलपति ने कहा कि सेमेस्टर रजिस्ट्रेशन के पंजीकरण की तारीख जरूरत पड़ी तो बढ़ाया जाएगा।

जगदीश कुमार ने कहा कि जेएनयू में नियमित कक्षाएं 13 जनवरी से बहाल होंगी। उन्होनें कहा कि प्रशासन सभी छात्रों और शिक्षकों की शैक्षणिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए अनुकूल वातावरण हो यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। उन्होनें कहा कि विश्वविद्यालय ने परिसर में सुरक्षा को मजबूत किया है।  

Latest India News