A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जम्मू कश्मीर में एक दिन में सबसे अधिक 751 नये मामले आये, 10 और मरीजों की मौत

जम्मू कश्मीर में एक दिन में सबसे अधिक 751 नये मामले आये, 10 और मरीजों की मौत

जम्मू कश्मीर में सोमवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 751 नये मामले सामने आये। वहीं 10 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 254 हो गई।

प्रतीकात्मक तस्वीर- India TV Hindi Image Source : FILE प्रतीकात्मक तस्वीर

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में सोमवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 751 नये मामले सामने आये। वहीं 10 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 254 हो गई। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटे में 10 व्यक्तियों की संक्रमण से मौत हो गई।’’ 

अधिकारी ने बताया कि इनमें से नौ मरीजों की मौत घाटी में जबकि एक मरीज की मौत जम्मू क्षेत्र में हुई। जम्मू कश्मीर में अभी तक 254 मरीजों की मौत हुई है जिसमें से 234 की मौत घाटी में जबकि 20 की मौत जम्मू क्षेत्र में हुई है। 751 नये मामलों में से 240 मामले जम्मू क्षेत्र से और 511 मामले घाटी से सामने आये हैं। 

अधिकारियों ने बताया कि इस केंद्र शासित प्रदेश में अब उपचाराधीन मामलों की संख्या 6,122 हैं जबकि 8,274 मरीज ठीक हो गए हैं। सोमवार को सामने आये मामलों में से 164 वे व्यक्ति शामिल हैं जो हाल में केंद्र शासित प्रदेश लौटे थे। अधिकारियों ने कहा कि मध्य कश्मीर में श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 171 नये मामले सामने आये, इसके बाद दक्षिण कश्मीर में पुलवामा में 111 मामले सामने आये। जम्मू कश्मीर में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 14,650 हो गए हैं।

Latest India News