A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने रिहा किए ये तीन नेता, धारा 370 हटने के बाद से हिरासत में थे

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने रिहा किए ये तीन नेता, धारा 370 हटने के बाद से हिरासत में थे

प्रशासन राज्य का विशेष दर्जा पांच अगस्त को समाप्त किए जाने के बाद से हिरासत में लिये गये तीन नेताओं को आज रिहा करेगा।

<p>Jammu Kashmir </p>- India TV Hindi Jammu Kashmir 

श्रीनगर। जम्‍मू कश्‍मीर में तेजी से सामान्‍य होते हालात के बीच जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने राज्‍य में हिरासत में लिए गए नेताओं को रिहा करना शुरू किया है। प्रशासन ने राज्य का विशेष दर्जा पांच अगस्त को समाप्त किए जाने के बाद से हिरासत में लिये गये तीन नेताओं को आज रिहा ि‍किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 

अधिकारियों ने बताया कि यावर मीर, नूर मोहम्मद और शोएब लोन को एक शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करने समेत विभिन्न आधार पर रिहा किया गया है।  मीर पीडीपी के राफियाबाद विधानसभा सीट से पूर्व विधायक रह चुके हैं, जबकि लोन ने कांग्रेस के टिकट से उत्तर कश्मीर से चुनाव लड़ा था जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने बाद में कांग्रेस छोड़ दी थी। उन्हें पीपुल्स कांफ्रेंस प्रमुख सज्जाद लोन का करीबी माना जाता है। नूर मोहम्मद नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकर्ता हैं। 

अधिकारियों ने बताया कि रिहा किए जाने से पहले नूर मोहम्मद एक शपथ पत्र पर हस्ताक्षर कर शांति बनाए रखने एवं अच्छे व्यवहार का वादा करेंगे। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को समाप्त करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के केंद्र सरकार के पांच अगस्त के फैसले के बाद नेताओं, अलगाववादियों, कार्यकर्ताओं और वकीलों समेत हजार से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया था।

Latest India News