A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर सेना ने नाकाम की घुसपैठ की कोशिश, 1 आतंकी मारा गया

जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर सेना ने नाकाम की घुसपैठ की कोशिश, 1 आतंकी मारा गया

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार से हो रही घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने के दौरान सेना ने एक आतंकी को मार गिराया। साथ ही दो आतंकी घायल हो गए।

Jammu Kashmir News Infiltration bid foild at LoC terrorist killed- India TV Hindi Image Source : PTI Jammu Kashmir News Infiltration bid foild at LoC terrorist killed

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार से हो रही घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने के दौरान सेना ने एक आतंकी को मार गिराया। साथ ही दो आतंकी घायल हो गए। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, "आतंकवादियों के एक समूह ने कृष्णाघाटी सेक्टर में घुसपैठ का प्रयास किया, लेकिन सतर्क भारतीय सैनिकों ने उन्हें नियंत्रण रेखा के करीब ही देख लिया। घुसपैठ को नाकाम करने के दौरान एक आतंकवादी की मौत हो गई और दो को गंभीर चोटें आईं। बाद में इलाके की खोज करने पर पता चला कि आतंकवादी का शव साइट से दूर खींच लिया गया था।"

मौके से एक एके -47 असाल्ट राइफल, दो एके -47 मैगजीन और कुछ खाने की चीजें जब्त की गईं हैं। प्रवक्ता ने कहा, "खाने और कुछ अन्य वस्तुओं पर इस बात के स्पष्ट निशान हैं जो यह दर्शाते हैं कि पाकिस्तान, जम्मू और कश्मीर में आतंकियों को प्रायोजित कर रहा है।" उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल पाकिस्तान के हर नापाक मंसूबे को नाकाम करने के लिए एलओसी के किनारे एक मजबूत आतंकवाद रोधी ग्रिड बना रहे हैं। प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान के सैनिकों ने रविवार को कई स्थानों पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जिसमें कृष्णाघाटी और पुंछ जिले के मनकोट और मेंधर सेक्टर शामिल हैं।

Latest India News