A
Hindi News भारत राष्ट्रीय JEE एडवांस्ड 2016 का रिज़ल्ट घोषित, जयपुर के अमन बंसल बने टॉपर

JEE एडवांस्ड 2016 का रिज़ल्ट घोषित, जयपुर के अमन बंसल बने टॉपर

ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) एडवांस्ड 2016 के रिज़ल्ट घोषित कर दिए गए हैं। JEE एडवांस्ड 2016 में जयपुर के अमन बंसल (AIR-1) ने टॉप किया है।

Students celebrate after cracking JEE advanced exam- India TV Hindi Students celebrate after cracking JEE advanced exam

नई दिल्ली: देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान IIT में दाखिले दिलाने वाली प्रवेश परीक्षा ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) एडवांस्ड 2016 के रिज़ल्ट घोषित कर दिए गए हैं। JEE एडवांस्ड 2016 में जयपुर के अमन बंसल (AIR-1) ने टॉप किया है। नतीजे आज सुबह 10 बजे घोषित किए गए। स्टूडेंट्स http://www.jeeadv.ac.in पर लॉग इन कर अपना एग्जाम रिज़ल्ट देख सकते हैं।

जयपुर के अमन बंसल बने टॉपर

जयपुर के अमन बंसल (AIR-1) ने परीक्षा में टॉप किया है। यमुना नगर के भावेश ढींगरा (AIR-2) को दूसरा, जबकि जयपुर के ही कुणाल गोयल (AIR-3) को तीसरा स्थान मिला है।

JEE एडवांस्ड 2016 परीक्षा IIT गुवाहाटी ने ज्वॉइंट एडमिशन बोर्ड के साथ मिलकर आयोजित की गई। इस वर्ष से 4 नई IIT शुरू हो जाएगी जिसके बाद कुल 23 IIT (ISM समेत) हो जाएंगी।

रिजल्ट घोषित होने के बाद सफल उम्मीदवारों की ऑल इंडिया रैंक भी घोषित कर दी जाएंगी। परीक्षा आयोजित करने वाली IIT गुवाहाटी ने कहा है कि JEE एडवांस 2016 परीक्षा में प्राप्त की गई रैंक आईआईटी या आईएसएम में दाखिले की गारंटी नहीं देती। उसका कहना है कि रैंक लिस्ट जेईई एडवांस 2016 में एग्रीगेट मार्क्स के आधार पर तैयार की गई है।

Latest India News