A
Hindi News भारत राष्ट्रीय JNU: एक्शन में क्राइम ब्रांच, जांच टीम को तीन हिस्सों में बांटा, सबका अलग-अलग काम

JNU: एक्शन में क्राइम ब्रांच, जांच टीम को तीन हिस्सों में बांटा, सबका अलग-अलग काम

सूत्रों के अनुसार एक यूनिट इस वक़्त JNU कैंपस में मौजूद है, जो कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज इक्कठा करने पहुंची है, जोकि हिंसा की जांच में अहम सबूत होंगे। 

JNU News- India TV Hindi Image Source : PTI Police personnel stand guard at the main gate of the Jawaharlal Nehru University (JNU), on Sunday evening in New Delhi,

नई दिल्ली। रविवार रात दिल्ली के JNU विश्वविद्यालय में हुई हिंसा के बाद मामले की जांच दिल्ली  पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है। जिसके तुरंत बाद क्राइम ब्रांच ने इसम मामले में तेजी के साथ काम शुरू कर दिया है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, क्राइम ब्रांच की जांच टीम को 3 हिस्सों में बांटा गया है, सबका काम अलग-अलग है।

सूत्रों के अनुसार एक यूनिट इस वक़्त JNU कैंपस में मौजूद है, जो कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज इक्कठा करने पहुंची है, जोकि हिंसा की जांच में अहम सबूत होंगे। दूसरी यूनिट पहचाने गए आरोपियों की धरपकड़ में लगी है और तीसरी यूनिट वायरल वीडियो और whats app ग्रुप में हिंसा के दौरान छात्रों को उकसाने और इकट्ठा होने की बात कर रहे आरोपियों को चिन्हित कर रही है।

जांच के दौरान सबसे अहम है नकाबपोशों की पहचान, फिलहाल इसमें कोई खास कामयाबी अभी तक जांच टीम को नहीं मिली है। अधिकारियों का कहना है कि कुछ की गिरफ्तारी के बाद नकाबपोशों के वीडियो उनको दिखाकर पहचान की कोशिश की जाएगी।

Latest India News