A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जेएनयू छात्र संघ चुनाव: चारों सीटों पर लेफ्ट ने किया क्‍लीन स्‍वीप, एन साई बालाजी चुने गए अध्‍यक्ष

जेएनयू छात्र संघ चुनाव: चारों सीटों पर लेफ्ट ने किया क्‍लीन स्‍वीप, एन साई बालाजी चुने गए अध्‍यक्ष

देश के सबसे प्रतिष्ठित जवाहर लाल नेहरू विश्‍वविद्यालय के छात्र संघ चुनावों के नतीजेे आ गए हैं। लेफ्ट ने सभी चारों सीटें जीत ली हैंं। एन साई बालाजी जेएनयू छात्र संघ के नए अध्‍यक्ष बन गए हैं।

<p>JNUSU</p>- India TV Hindi JNUSU

नई दिल्‍ली। देश के सबसे प्रतिष्ठित जवाहर लाल नेहरू विश्‍वविद्यालय के छात्र संघ चुनावों के नतीजेे आ गए हैं। अब से कुछ देर पहले जारी नतीजों में लेफ्ट को भारी सफलता मिली है। छात्र संघ चुनावों की सभी चारों सीटों पर यूनाइटेड लेफ्ट गठबंधन को जीत मिली है। लेफ्ट के प्रत्‍याशी एन साई बालाजी को छात्र संघ का अध्‍यक्ष घोषित किया गया है। वहीं सारिका चौधरी को उपाध्‍यक्ष चुना गया है। एजाज़ अहमद नए महासचिव होंगे। अमुथा जयदीप नए जॉइंट सक्रेटरी चुने गए हैं।

वाम एकता की तरफ से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार एन. साई बालाजी को 2,161 वोट मिले और उन्होंने इस पद पर जीत दर्ज की जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए वाम एकता की उम्मीदवार सारिका चौधरी सबसे अधिक 2,692 वोट हासिल कर विजयी हुईं। महासचिव पद के लिए वाम एकता के उम्मीदवार ऐजाज अहमद को 2,423 वोट मिले और उन्होंने इस पद पर जीत दर्ज की। वाम एकता की तरफ से संयुक्त सचिव पद की उम्मीदवार अमुथा को 2,047 वोट मिले और उन्होंने भी जीत हासिल की। 

आपको बता दें कि जेएनयू छात्र संघ के लिए शुक्रवार को चुनाव हुए थे। शनिवार को मतगणना रोकने के बाद रविवार सुबह मतों की गिनती 14 घंटे बाद एक बार शुरू हुई थी। इससे पहले एबीवीपी द्वारा चुनावी प्रक्रिया की जानकारी न मिलने को लेकर विरोध के बाद शनिवार को मतगणना कक्ष में जबर्दस्‍ती प्रवेश करने और बैलट बॉक्‍स छीनने की घटना को देखते हुए मतगणना को रोक दिया गया था।

जेएनयू छात्रसंघ में अध्‍यक्ष पद के लिए लेफ्ट मोर्चे के प्रत्‍याशी एन साई बालाजी के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की ओर से ललित पाण्‍डेय औश्र बीएपीएसए (बिरसा अंबेडकर फुल स्‍टूडेंट एसोसिएशन) के थल्‍लापेली प्रवीण खड़े हुए थे।

जेएनयू छात्रसंघ के चुनाव शुक्रवार को हुए थे। जहां 67.8 प्रतिशत छात्रों ने मतदान किया था। पिछले 6 वर्षों में सबसे ज्‍यादा मतदान प्रतिशत रहा है। करीब 5000 छात्रों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। इस चुनाव के वाम मोर्चे में ऑल इंडिया स्‍टूडेंट एसोसिएशन (आइसा), स्‍टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) डेमोक्रेटिक स्‍टूडेंट फेडरेशन (डीएसएफ) और ऑल इंडिया स्‍टूडेंट फेडरेशन (एआईएसएफ) शामिल हैं। इसके अलावा एबीवीपी और एनएसयूआई (नेशनल स्‍टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया) और बीएपीएसए शामिल हैं।

Latest India News