A
Hindi News भारत राष्ट्रीय केरल: एमबीबीएस के 180 विद्यार्थियों का भविष्य दांव पर

केरल: एमबीबीएस के 180 विद्यार्थियों का भविष्य दांव पर

कन्नूर और करुण मेडिकल कॉलेज में 2016-17 में प्रवेश को नियमित करने के खिलाफ भारतीय चिकित्सा परिषद की ओर से शीर्ष अदालत में अपील की गई थी...

<p><!-- [if gte mso 9]><xml> <o:OfficeDocumentSettings> ...- India TV Hindi kerala governor p sathsivam

तिरुवनंतपुरम: केरल के राज्यपाल पी. सतशिवम ने प्रदेश के दो स्ववित्तपोषित कॉलेजों में एमबीबीएस के 180 विद्यार्थियों के तीसरे साल में प्रवेश की प्रक्रिया नियमित करने वाले विधेयक को शनिवार को वापस कर दिया। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा इन विद्यार्थियों के प्रवेश को रद्द करने के आदेश के दो दिनों बाद सतशिवम ने विधेयक वापस किया।

कन्नूर और करुण मेडिकल कॉलेज में 2016-17 में प्रवेश को नियमित करने के खिलाफ भारतीय चिकित्सा परिषद की ओर से शीर्ष अदालत में अपील की गई थी।

राज्यपाल द्वारा विधेयक वापस किए जाने से सत्ताधारी और विपक्ष दोनों को झटका लगा है, क्योंकि उन्होंने बुधवार को सर्वसम्मति से विधेयक को पारित किया था।

हालांकि कांग्रेस की अगुवाई में विपक्ष को विधेयक का समर्थन करने पर पूर्व रक्षामंत्री ए. के. एंटनी की आलोचना का शिकार होना पड़ा है।

 

Latest India News