A
Hindi News भारत राष्ट्रीय चाणक्य नीति: आखिर कैसी होनी चाहिए आपकी पत्नी'

चाणक्य नीति: आखिर कैसी होनी चाहिए आपकी पत्नी'

नई दिल्ली: धर्मशास्त्र, राजनीतिशास्त्र और कूटनीतिशास्त्र में पारंगत आचार्य ने स्त्री-पुरुष संबंधों के अलावा धार्मिक अनुष्ठानों जैसे की विवाह पर भी अपने गहरे विचार रखे हैं। आचार्य का मानना था कि विवाह एक पवित्र रिश्ता

चाणक्य नीति: Students कभी न करें ये 8 काम

नई दिल्ली: पूरी दुनिया को अपने अनुभव के आधार पर प्राप्त हुए ज्ञान को देने वाले आचार्य चाणक्य ने कुछ ऐसी चुनिंदा बातें बताई हैं जिन्हें छात्र और छात्राओं को कभी भी भूलकर नहीं करना चाहिए। ये कुछ ऐसे काम हैं जिन्हें न कर आप बतौर विद्यार्थी अपना भला कर सकते हैं। अगर जानना चाहते हैं कि आखिर आचार्य ने आखिर किन कामों को न करने की सलाह दी है तो पढ़िए हमारी खबर और देखिए इस खबर से जुड़ा एक वीडियो। AnanatVideoWorld के बैनर तले यूट्यूब पर साझा किए गए इस वीडियो में छात्रों से जुड़ी गूढ़ बाते बताई गई हैं।

Latest India News