A
Hindi News भारत राष्ट्रीय गजब के साहस वाली लड़की नीरजा, जानिए कौन थी वो..

गजब के साहस वाली लड़की नीरजा, जानिए कौन थी वो..

नई दिल्ली: 19 फरवरी को रिलीज हो रही फिल्म नीरजा की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है। यह फिल्म एक फ्लाइट अटेंडेंट नीरजा भनोट के जीवन पर बनी है जिसका निर्देशन राम माधवानी कर

neerja bhanot

क्या हुआ था उस दिन:
मुंबई से न्यूयॉर्क के लिए रवाना पैन ऍम-73 को कराची में चार आतंकवादियों ने अपहृत कर लिया और सारे यात्रियों को बंधक बना लिया। नीरजा उस विमान में  सीनियर पर्सर के तौप पर नियुक्त थीं और उन्हीं की तत्काल सूचना पर चालक दल के तीन सदस्य विमान के कॉकपिट से तुरंत सुरक्षित निकलने में कामयाब हो गए। सबसे वरिष्ठ विमानकर्मी के रूप में यात्रियों की जिम्मेवारी नीरजा के ऊपर थी और जब 17 घंटों के बाद आतंकवादियों ने यात्रियों की हत्या शुरू कर दी और विमान में विस्फोटक लगाने शुरु किए तो नीरजा विमान का इमरजेंसी दरवाजा खोलने में कामयाब हुईं और यात्रियों को सुरक्षित निकलने का रास्ता मुहैय्या कराया।

वे चाहतीं तो दरवाजा खोलते ही खुद पहले कूदकर निकल सकती थीं किन्तु उन्होंने ऐसा न करके पहले यात्रियों को निकलने का प्रयास किया। इसी प्रयास में तीन बच्चों को निकालते हुए जब एक आतंकवादी ने बच्चों पर गोली चलानी चाही तो नीरजा बीच में आ गई और आतंकवादी की गोलियों की बौछार से नीरजा की मौत हो गई।

अगली स्लाइड में देखें तस्वीरें

Latest India News