A
Hindi News भारत राष्ट्रीय मीसा भारती की बेनामी संपत्तियां होंगी अटैच, इनकम टैक्स विभाग जारी किया नोटिस

मीसा भारती की बेनामी संपत्तियां होंगी अटैच, इनकम टैक्स विभाग जारी किया नोटिस

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती की बेनामी संपत्तियों को अटैच करने की कार्रवाई शुरु कर दी है।

Misa Bharti- India TV Hindi Image Source : PTI Misa Bharti

नई दिल्ली: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती की बेनामी संपत्तियों को अटैच करने की कार्रवाई शुरु कर दी है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने मीसा भारती को इस सिलसिले में नोटिस जारी किया है, नोटिस में दो बेनामी प्रॉपर्टी का जिक्र है, इनकी कीमत 50 करोड़ से ज्यादा आंकी जा रही है। इनकम टैक्स ने तीस दिन के भीतर जवाब देने को कहा है। ये दोनो प्रॉपर्टी दिल्ली में हैं, न्यूफ्रेंड्स कॉलोनी में एक बंगला है और दिल्ली में ही एक फार्महाउस भी है।

इससे पहले इनकम टैक्स विभाग ने मीसा भारती और उनके पति को 6 जून को पेश होने के लिए कहा था। मीसा के पेश ना होने पर इनकम टैक्स विभाग ने उन पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था। आपको बता दें कि इनकम टैक्स विभाग ने मीसा भारती और पति शैलेश कुमार को समन भेजा था। इससे पहले मई में मीसा भारती के CA राजेश अग्रवाल को ED ने गिरफ्तार किया था। कई हजार करोड़ के घोटाले के मामले में यह गिरफ्तारी हुई थी।

Latest India News