A
Hindi News भारत राष्ट्रीय भारतीय मीडिया के बड़े हिस्से पर फासीवादी ताकतों का कब्जा: राहुल गांधी

भारतीय मीडिया के बड़े हिस्से पर फासीवादी ताकतों का कब्जा: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को नरेंद्र मोदी नीत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज भारतीय मीडिया के एक बड़े हिस्से पर फासीवादी ताकतों ने कब्जा कर लिया है।

Rahul Gandhi- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Rahul Gandhi

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज भारतीय मीडिया के एक बड़े हिस्से पर फासीवादी ताकतों ने कब्जा कर लिया है। उन्होंने कहा कि वह अपने विचारों को वीडियो के जरिए जनता के साथ साझा करते रहेंगे। राहुल गांधी ने एक सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, "आज भारतीय न्यूज मीडिया का एक बड़ा हिस्सा फासीवादी ताकतों के अधीन है। टेलीविजन चैनलों द्वारा घृणा से भरे नैरेटिव सेट किए जा रहे हैं।"

केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने कहा, "झूठ का नैरेटिव भारत को तोड़ रहा है। मैं हमारे करेंट अफेयर्स, इतिहास, मौजूदा संकट को स्पष्ट करना और उनतक पहुंचाना चाहता हूं, जो सच्चाई में विश्वास करते हैं। कल से मैं, आपके साथ वीडियो के जरिए अपने विचार साझा करूंगा।" 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पिछले छह सालों के दौरान पार्टी की जरूरत से ज्यादा कथित आलोचना करने के लिए कई मौकों पर मीडिया के एक वर्ग की निंदा की है। उन्होंने लद्दाख में चीनी घुसपैठ पर आठ जून को ट्वीट किया था, "मीडिया भयभीत है। लगता है सच्चाई दबाई जा रही है। लेकिन यह भारतीय सेना के हरेक अधिकारी और सैनिक के रक्त में बह रहा है। उन्हें पता है कि लद्दाख में वास्तव में क्या हो रहा है।"

Latest India News