A
Hindi News भारत राष्ट्रीय एनडीएमसी ने इंडिया गेट के पास तेज संगीत बचाने पर प्रतिबंध लगाया

एनडीएमसी ने इंडिया गेट के पास तेज संगीत बचाने पर प्रतिबंध लगाया

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् ने इंडिया गेट और राष्ट्रीय समर स्मारक के आस-पास किसी भी तरह का समारोह आयोजित करने वालों से कहा है कि वे सुनिश्चित करें कि सूर्यास्त से आधे घंटे पहले तेज संगीत नहीं बजाएं या तेज आवाज नहीं करें ताकि रोजाना रिट्रीट समारोह में ‘‘बाधा नहीं पहुंचे।’’

india gate- India TV Hindi Image Source : PTI इंडिया गेट

नई दिल्ली। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् ने इंडिया गेट और राष्ट्रीय समर स्मारक के आस-पास किसी भी तरह का समारोह आयोजित करने वालों से कहा है कि वे सुनिश्चित करें कि सूर्यास्त से आधे घंटे पहले तेज संगीत नहीं बजाएं या तेज आवाज नहीं करें ताकि रोजाना रिट्रीट समारोह में ‘‘बाधा नहीं पहुंचे।’’

रिट्रीट समारोह रोजाना शाम को सूर्यास्त से पहले होता है और इस दौरान वहां बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचते हैं। पूरा समारोह 15 मिनट से कम समय तक चलता है। नगर निकाय ने कहा, ‘‘रिट्रीट समारोह के दौरान स्मारक के आस-पास संगीत या तेज आवाज से बाधा पहुंचती है।’’

इसने दिशानिर्देश जारी करते हुए कहा, ‘‘इसलिए विभिन्न समारोह आयोजकों से आग्रह है कि इंडिया गेट और राष्ट्रीय समर स्मारक के आसपास सूर्यास्त से ठीक करीब आधे घंटे पहले तेज संगीत नहीं बजाएं।’’ नगर निकाय ने कहा कि इस दौरान राष्ट्रीय समर स्मारक पर मौजूद पदाधिकारियों के साथ भी समय का समन्वय किया जा सकता है।

Latest India News