A
Hindi News भारत राष्ट्रीय नेपाल भूकंप: देखें तस्वीरों में क्षतिग्रस्त नेपाली मंदिर

नेपाल भूकंप: देखें तस्वीरों में क्षतिग्रस्त नेपाली मंदिर

नई दिल्ली: नेपाल में शनिवार को आए भूकंप में 450 व्यक्तियों की मौत हो गई और कई घायल हो गए । देश में भूकंप से व्यापक तबाही हुई है। भूकंप के कारण भारतीय वाणिज्य दूतावास

नेपाल भूकंप: देखें...- India TV Hindi नेपाल भूकंप: देखें तस्वीरों में क्षतिग्रस्त नेपाली मंदिर

नई दिल्ली: नेपाल में शनिवार को आए भूकंप में 450 व्यक्तियों की मौत हो गई और कई घायल हो गए । देश में भूकंप से व्यापक तबाही हुई है। भूकंप के कारण भारतीय वाणिज्य दूतावास परिसर स्थित एक इमारत के ढह जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पत्रकारों के मुताबिक, मृत व्यक्ति नेपाली नागरिक है। भूकंप भारत, मलेशिया और बांग्लादेश में भी महसूस किए गए हैं।

नेपाल के शाही भवन के चारों ओर की दीवारें और कई इमारतें ढह गई हैं। काठमांडू में भूकंप के झटकों से इमारतें हिल गईं। भूकंप में अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका है। काठमांडू के पुराने इलाके में ज्यादा तबाही हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुराने काठमांडू के हनमनढोका इलाके में भारी तबाही हुई है। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने पहले इसकी तीव्रता 7.5 और बाद में 7.9 बताई है। इसके आधे घंटे के बाद लामजुंग से 45 किलोमीटर दूर 6.6 तीव्रता का दूसरा भूकंप महसूस किया गया।

देखें  देखें तस्वीरों में क्षतिग्रस्त नेपाली मंदिर:

Latest India News